5 मई, रविवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch rashifal
March 11, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

5 मई, रविवार का पंचांग और राशिफल

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक:- 05 मई 2024

दिन:- रविवार

युगाब्दः- 5126

विक्रम संवत- 2081

शक संवत -1946

अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)

गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)

ऋतु – वसन्त 

काल (राहु)- दक्षिण दिशा

मास – वैशाख 

पक्ष – कृष्ण पक्ष

तिथि- द्वादशी 

नक्षत्र – उ.भा

योग – वैधृति

करण- तैतिल 

दिशा शूल- पश्चिम दिशा में

🌞सूर्योदय:- 5:19

🌑सूर्यास्त:- 6:31

🌞पाक्षिक सूर्य- भरणी नक्षत्र में

🪷आज का व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत पारणा कुशोदकेन , प्रदोष त्रयोदशी व्रत व पंचक (भदवा) समाप्ति सोमवार दिन के 12:55 में ।

🌺आनेवाला व्रत व विशेष:- प्रदोष चतुर्दशी व्रत – सोमवार ।

 🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻

वाराणसी में गंगा का दशाश्रमिक घाट रुद्रसार तीर्थ माना जाता है ।

🌚 राहु काल:- सायं के 4:52 से 6:31 बजे तक ।

       🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

जरूरत से ज्यादा आराम और जरूरत से ज्यादा प्रेम इंसान को अपाहिज बना देता है ।

5 मई का राशिफल—–

मेष 

आज के दिन आप कोई नया दायित्व प्राप्त कर सकते हैं, आपके कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा, व्यापार-व्यवसाय में नई साझेदारी शुरू होगी, पत्नी के स्वास्थ्य के कारण चिंतित हो सकते हैं, आय के स्रोत बढ़ेंगे, पुराना कार्य पूरा होगा।

वृषभ 

आज आपको यात्रा आदि पर जाना पड़ सकता है, काम की अधिकता के कारण मानसिक तनाव बना रहेगा, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, अपनों का सहयोग मिलेगा, परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपका बहुत अच्छा बितने वाला है, परिवार में और समाज में मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी, आज आप नया वाहन प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वाद-विवाद से दूर रहें, पुराना चला आ रहा विवाद खत्म होगा।

कर्क 

आज आप कोई भी नया कार्य शुरू न करें, वाहन आदि के चलाने से बचें, स्वास्थ्य में गिरावट आएगी, मानसिक तनाव बना रहेगा, परिवार में मतभेद बढ़ेंगे, पत्नी के स्वास्थ्य खराब हो सकता है, व्यापार में बड़े प्रयोग से बचें।

सिंह 

आज आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, खानपान पर नियंत्रण रखें वरना स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। कोर्ट कचहरी से सम्बन्धित कार्य में हानि उठानी पड़ सकती है। पत्नी से मतभेद बढ़ेंगे। आर्थिक स्थिति में गिरावट आएगी, लम्बी यात्रा आदि को स्थगित करना अच्छा रहेगा।

कन्या 

आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, किसी नये कार्य में पैसा निवेश कर सकते हैं, परिवार मित्रों का सहयोग मिलेगा, आपके जीवन में कोई बदलाव भी आ सकता हैं। किसी विशेष व्यक्ति से मिलने से रूका हुआ कार्य पूरा होगा, धार्मिक यात्रा आदि का योग बन सकता है।

तुला 

आज आपका दिन अच्छा रहेगा, किसी पुराने विवाद को खत्म होने में सफलता प्राप्त होगी, न्यायलय पक्ष से राहत मिलेगी, आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, विरोधी के षडयंत्र से बचें।

वृश्चिक 

आज आपका मन अशांत रहेगा, शरीर में कमजोरी महसूस होगी, व्यापार में गिरावट का अनुभव होगा, पारिवारिक मतभेद बढ़ेंगे, किसी परिचित का दुखद समाचार मिलेगा, वाहन आदि के चलाने से बचें, वाणी पर नियंत्रण रखें।

धनु 

आज किसी अज्ञात भय के कारण मानसिक तनाव बना रहेगा, पति-पत्नी में वाद विवाद हो सकता है, आज आप कोई बड़ा निवेश न करें। व्यापार आदि में बड़ा लेन-देन, साझेदारी सोच विचार कर करें, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मकर 

आज आप रुके कार्य के पूर्ण होने से प्रसन्न रहेंगे, परिवार में मांगलिक कार्य का योग बनेगा, यद्यपि स्वास्थ्य में कुछ उतार चढ़ाव बना रहेगा, किसी नया वाहन आदि खरीद सकते हैं, किसी विशेष कार्य के लिए बाहर की यात्रा आदि कर सकते हैं।

कुंभ 

आज आपका दिन शानदार रहेगा, व्यापार-व्यवसाय में नये निवेश से लाभ प्राप्त होगा, किसी विशेष कार्य के करने की योजना बनेगी, स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परिवार में मतभेद खत्म होंगे, मान सम्मान पद की प्राप्ति होगी, मित्रों का सहयोग मिलेगा।

मीन 

आज आप स्वास्थ के कारण परेशान रहेंगे, कोई नया काम हाथ आते आते छूट जायेगा, मित्रों से विवाद हो सकता है।, वाणी पर संयम रखें, न्यायलय पक्ष के कार्य मे बिलंब होगा, पारिवारिक मतभेद खत्म करने का प्रयास करें।

Related posts

बगलामुखी जयंती पर विशेष: देवी मां की आराधना करने से कई कार्यों में मिलती है सफलता

admin

NTA Date Release NEET CUET JEE MAINS UGC NET Shedule : एनटीए ने जारी किया NEET, CUET, JEE MAINS और UGC NET का परीक्षा कार्यक्रम 

admin

11 जूलाई, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment