दिनांक- 10 जुलाई 2022
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन – रविवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – ग्रीष्म
काल (राहु)- पश्चिम दिशा
मास – आषाढ़
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- एकादशी
नक्षत्र – विशाखा
योग – शुभ
करण- भद्रा
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:14
🌺आज का व्रत व विशेष:- हरिशयनी एकादशी व्रत सर्वेषां ।
🌞पाक्षिक सूर्य— पुनर्वसु नक्षत्र में ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
अंगद एक छलांग में 100 योजन दुरी तय कर सकते हैं ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 10:19 से 1:43 तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 5:10 से 6:52 बजे तक । 🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए क्योंकि शाबाशी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते हैं ।
10 जुलाई का राशिफल—-
मेष: आज का दिन नौकरी व्यापार में सफलता दिलाने वाला रहेगा। यदि आप किसी व्यापार अथवा किसी अनुबंध को करने जा रहे हैं तो आज का दिन उसके लिए बेहद शुभ रहेगा। सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी सफलता का योग है। आर्थिक उन्नति की योजनाओं पर कार्य करेंगे आय के नए साधन बनेंगे। खान पान पर नियंत्रण रखें पेट संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है स्वास्थ्य पर ध्यान दें। परिवार में वाद विवाद हो सकता है। छात्रों को सफलता प्राप्त होगी।
वृषभ: आज के दिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है हॉस्पिटल के चक्कर लग सकते हैं। आज के दिन खर्चों की अधिकता रहेंगी। कार्यालय में परेशानी का अनुभव करेंगे, साथ ही आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं। विद्यार्थियों को मनोवांछित परिणाम पाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। घर परिवार में मेहमानों की आवाजाही बनी रहेंगी। माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मिथुन: आज का दिन धैर्य से व्यतीत करें। दिन के आरंभ से ही चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपने जो आर्थिक क्षेत्र में योजनाएं बनाई थी उन्हें पूर्ण होने में समय लगेगा कार्य लंबित हो सकते हैं। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें कोर्ट- कचहरी के चक्कर लग सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सामना हो सकता है गैस अपच से बचें। खानपान में सावधानी बरतें। छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कठिन प्रयास करने होंगे। घर परिवार में तालमेल बना रहेगा।
कर्क: आज आप बहुत ही सकारात्मक रहेंगे। मानसिक एवं शारीरिक रूप से ऊर्जावान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों से निजात मिलेंगी सभी कार्य आसानी से निपट जाएंगे। नौकरी व्यापार में सफलता के योग हैं आर्थिक उन्नति होगी। पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है शांति से काम लें। संतान सम्बन्धी चिंता में पड़ सकते हैं धैर्य रखें। छात्रों को इच्छित परिणाम के लिए मेहनत करनी पड़ सकती है। तनाव में कमी आएगी। पति पत्नी के सहयोग बना रहेगा।
सिंह: आज का दिन आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। कार्यक्षेत्र के लिए आज का दिन खास रहेगा। कार्यों को बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। आज आर्थिक पक्ष मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे धन लाभ भी होगा। सोशल मीडिया से जुड़ें लोगों को कोई बड़ा प्रस्ताव हाथ लग सकता है। छात्रों का मन खूब पढ़ाई लिखाई में लगेगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने की संभावना है। घर परिवार में कलह रह सकता है गुस्से पर नियंत्रण रखें ।
कन्या: आज के दिन आप स्वयं को ऊर्जा से भरपूर पाएंगे। दिन सकारात्मक है। साहित्य और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन खास रहेगा। नए प्रोजेक्ट हाथ लग सकते हैं। धन लाभ हो सकता है । नौकरी व्यापार में आय की वृद्धि होगी। उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। कार्यालय में पदोन्नति हो सकती है। परिवार में संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकते हैं। अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। प्रेम संबंधों में अनबन हो सकती है।
तुला: आज आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। आज आप किसी गलतफहमी का शिकार हो सकते हैं रहे। नौकरी व्यापार के लिए दिन सामान्य है भविष्य की किसी योजना पर पूंजी निवेश कर सकते हैं। बेवजह किसी से न उलझें गुस्से पर नियंत्रण रखें अन्यथा मान सम्मान की हानि हो सकती है। परिवार को समय देंगे। छात्रों को पढ़ाई पर फोकस करने की आवश्यकता है। पति पत्नी के रिश्ते सामान्य रहेंगे प्रेम संबंधों में अनबन हो सकती है। क्रोध पर नियंत्रण रखें।
वृश्चिक: आज आप मानसिक तनाव का अनुभव कर सकते हैं कार्यक्षेत्र में काम का बोझ महसूस करेंगे। काम अटक सकते हैं समय की बर्बादी हो सकती है। रियल एस्टेट से जुड़े जातकों को आर्थिक लाभ हो सकता है। भूमि भवन पर निवेश कर सकते हैं। परिवार में छोटी मोटी बातों पर तूल न दें सुख शांति का माहौल बना कर रखें । छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। पति पत्नी में रिश्ते सामान्य रहेंगे प्रेम संबंधों में दूरी आ सकती है।
धनु: आज काम की अधिकता के कारण आज आप स्वयं को शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे। कार्यालय में आपकी कड़ी मेहनत की वजह से कामयाबी हासिल होगी। आर्थिक लाभ की किसी योजना में पूंजी निवेश कर सकते हैं आय वृद्धि के योग बन रहे हैं। नौकरी व्यापार में आज कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे जिससे आगे चलकर लाभ रहेगा। परिवार जनों के साथ खुशनुमा पल बताएंगे। पति पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा अविवाहित जातकों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है।
मकर: आज का दिन प्रसन्नतापूर्वक बीतेगा। आज आपको कई दिनों से रुके हुए कार्य बन सकते हैं आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। नौकरी व्यापार में सोच समझकर ही किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर करें। फैसला बदलना पड़ सकता है । भूमि भवन खरीदने का विचार बन सकता है। छात्रों को की गई मेहनत का सुखद परिणाम मिलेगा। परिवार के साथ रिश्ते मधुर बनेंगे । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। पति पत्नी के बीच गंभीर विषयों पर चिंतन मनन हो सकता है।
कुंभ: आज प्रोफेशनल जीवन के लिए दिन बेहतरीन साबित होगा । कार्यक्षेत्र में मानसिक शांति का अनुभव करेंगे हर कार्य में दिलचस्पी दिखाएंगे। अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। नौकरी व्यापार में आपकी सक्रिय भागीदारी की वजह से कुछ नए प्रोजेक्ट हाथ लग सकते हैं जो आगे जाकर फायदेमंद साबित होंगे। छात्र आज सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करेंगे। पारिवारिक जीवन को लेकर मन में असंतोष रहेगा
मीन: आज का दिन सुख शांति से गुजरेगा l एक दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत के बल पर आपको सम्मान व पदोन्नति मिल सकती है। नौकरी व्यापार में कई दिनों से अटके काम पूरे होंगे व आर्थिक लाभ के योग बनेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन खास रहेगा पूर्व में किए गए परिश्रम से सुखद परिणाम सामने आएंगे। पति पत्नी के रिश्ते ठीक ठाक रहेंगे।