दिनांक: 23 अप्रैल 2023
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन:-रविवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)
गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल)
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – वैशाख
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- तृतीया
नक्षत्र – रोहिणी
योग – सौभाग्य
करण- गर
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:32
🌞पाक्षिक सूर्य— अश्विनी नक्षत्र में
🌺आज का व्रत व विशेष:- अक्षय तृतीया ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
कर्ण से कवच और कुण्डल ब्राह्मण के वेष में इन्द्र मांगने आया था ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 10:25 से 1:37 बजे तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 4:47 से 6:24 बजे तक ।
🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺
संघर्ष प्रकृति का आमंत्रण है इसे जो स्वीकार करता है वही आगे बढता है ।
23 अप्रैल का राशिफल—–
मेष दैनिक राशिफल : आज आपके घर में मांगलिक कार्यक्रम का योग बनेगा, व्यापार में नई साझेदारी शुरू होने से लाभ प्राप्त होगा, किसी अपने के आने से मन प्रसन्न रहेगा, विशेष कार्य के लिए कहीं बाहर जाना पड़ सकता है, पारिवारिक सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
वृषभ दैनिक राशिफल : पहले से चली आ रही कोई महतवपूर्ण कार्य की योजना बिगड़ सकती है। सम्मान में हानि उठानी पड़ सकती है, लेन-देन साझेदारी सोच विचार कर शुरू करें, शत्रुओं से सावधान रहें, व्यर्थ के विवाद में फंस सकते हैं, अपनी वाणी पर संयम रखें।
मिथुन दैनिक राशिफल : आज आपका मन अशांत रहेगा, शरीर में थकावट और चिड़चिड़ाहट रहेगा, प्रशासनिक कार्य में रुकावट आएगी, पत्नी से मतभेद बनेंगे, किसी बात के चलते समाज में आपके सम्मान में कमी आएगी, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कर्क दैनिक राशिफल : आज वाहन आदि की यात्रा से बचें, आकस्मिक दुर्घटना आदि का योग बन सकता है, पत्नी का स्वास्थ्य खराब रहेगा, आपके स्वास्थ्य में भी उतार चढ़ाव रहेगा, पेट दर्द हो सकता है, किसी पुराने मतभेद के कारण परिवार में कलह हो सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल: आज आपको किसी के सहयोग से रुके धन की प्राप्ति हो सकती है, पारिवारिक सदस्यों से कार्य में सहयोग मिलेगा, किसी नए काम में आप धन का निवेश कर सकते हैं, व्यापारी वर्ग को कार्य में लाभ प्राप्त होगा, धार्मिक कार्य के प्रति रूचि बढ़ेगी।
कन्या दैनिक राशिफल : आज आपका धार्मिक यात्रा आदि पर जाने का योग बन सकता है, पारिवारिक विवाद खत्म होगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा, आज आपके मन में कुछ नया कार्य शुरू करने के विचार आएंगे, मित्रों के सहयोग से कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं, धन लाभ होगा, साझेदारी में सतर्कता बरतें।
तुला दैनिक राशिफल: यह समय आपके लिए ठीक नहीं चल रहा है, आपसी उलझन के कारण कोई नया अवसर हाथ से निकल जाएगा, अपनों से विवाद बढ़ेगा, मन में निगेटिव विचारों के कारण हर किसी पर संदेह आपके होते हुए कार्य को बिगाड़ देगा, वाहन चलाने से बचें, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल : कोई नया काम करने का मन में विचार चल रहा है, जिसमें अड़चन आएगी, परिवार में तनाव की स्थिति बनेगी, भाईयों से जमीनी विवाद हो सकता है, वाणी पर संयम रखें, किसी अपने का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, जिसके कारण मन अशांत रहेगा।
धनु दैनिक राशिफल: आज आपके लिए सुखद समाचार प्राप्त होगा, घर में किसी नए कार्य का विचार बन सकता हैं, परिवार में सभी आपको सम्मान देंगे, आपके किसी निर्णय से विशेष लाभ प्राप्त होगा, कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता प्राप्त होगी।
मकर दैनिक राशिफल : आज आपको व्यापार व्यवसाय में नए सहयोग प्राप्त होंगे, मन में चल रही पुराने किसी काम की योजना पूर्ण होगी, रुका हुआ धन प्राप्त होगा, नए वस्तु के खरीदने का योग बन सकता है, परिवार में मांगलिक कार्य की शुरुआत होगी, जीवन संगिनी का सहयोग मिलेगा।
कुंभ दैनिक राशिफल: आज के दिन किसी कार्य की योजना न बनाएं, व्यर्थ के कामो में धन न लगाएं, हानि उठानी पड़ सकती है, किसी भी समझौते या साझेदारी में न पड़े, अपनों के व्यवहार से मन अशांत रहेगा, वाद-विवाद से बचें, प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य में परिवर्तन होगा।
मीन दैनिक राशिफल : आज आप नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, मित्रों और परिवारिक लोगों का सहयोग मिलेगा, कार्य में मतभेद के कारण वाद-विवाद की स्थिति बनेगी, वाणी पर संयम रखें, कुछ बातों को नजरंदाज करें, अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, नए कार्य के अवसर प्राप्त होंगे।
समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सूर्य देव को दें अर्घ्य…
हिंदू धर्म में सूर्य देव को अर्घ्य देने और पूजा आदि का विशेष महत्व बताया गया है। सूर्य देव को स्वास्थ्य, पिता और आत्मा का कारण माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि सूर्य देव को अर्घ्य देने से सभी तरह के कष्टों से छुटकारा मिलता है। अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर स्थिति में है तो सिर्फ जल चढ़ाकर भी सूर्य को मजबूत किया जा सकता है। शास्त्रों में भी नियमित रूप से सूर्य देव को जल अर्पित करने का विशेष महत्व बताया गया है। लेकिन सूर्य देव को जल चढ़ाने से पहले उसके नियों के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।
सूर्यदेव को जल अर्पित करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। नियमों के पालन के साथ ही अगर आप सूर्य देव को जल अर्पित करते हैं, तो मां लक्ष्मी की कृपा होती है। तो आइए जानते हैं जल चढ़ाने के नियमों के बारे में…
सूर्य देव को जल चढ़ाने का सही तरीका
सूर्य देव को जल चढ़ाने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें। स्नान के बाद साफ और धुले हुए कपड़े ही धारण करें। ऐसी मान्यता है कि नियमित रूप से सू्र्यदेव को जल चढ़ाने से जीवन में कभी भी धन की समस्या नहीं रहती।
संभव हो तो उगते हुए सूर्य को ही जल चढ़ाएं। उगते सूर्य को जल देने से खास फल की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि सुबह के समय सूर्य की निकलने वाली किरणें शरीर का कष्ट दूर करती हैं। इसलिए रोगों से मुक्ति के लिए उगते हुए सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए।
सूर्य देव को जल का अर्घ्य अर्पित करने के बाद तीन बार परिक्रमा अवश्य लगाएं और इसके बाद धरती के पैर छू कर ओम सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें।
4- सूर्य को अर्घ्य देते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके दोनों हाथ सिर के ऊपर हों। इतना ही नहीं सूर्य देव को जल अर्पित करने से नवग्रह की कृपा प्राप्त होती है।
5- इस बात का भी ध्यान रखें कि लाल कपड़े पहनकर सूर्य देव को जल देना शुभ होता है। जल अर्पित करने के बाद धूप, अगबत्ती आदि से भगवन की पूजा करें। अर्घ्य देते समय जल में रोली या फिर लाल चंदन और लाल फूल डाल लें।
ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य देव को जल हमेशा सुबह के समय देना फलदायी माना जाता है। अगर सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे हों तो जहां आप खड़े हो वहीं उनका नाम लेकर जल अर्पित कर देने से भी लाभ होता है।
- इस दौरान ऊं आदित्य नम: मंत्र या ऊं घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप करना भी फलदायी होता है। सूर्य देव को जल अर्पित करते समय ध्यान रखें कि मुख पूर्व दिशा की ओर ही हो। पूर्व दिशा की ओर सूर्य नजर न आने पर ही दूसरी दिशा (जहां वे दिख रहे हैं) की ओर मुख करके ही अर्घ्य दें।