25 मई, शनिवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch horoscope and punchang
December 3, 2024
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

25 मई, शनिवार का पंचांग और राशिफल

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक:- 25 मई 2024

दिन:- शनिवार
युगाब्दः- 5126
विक्रम संवत- 2081
शक संवत -1946
अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)
गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)
ऋतु – ग्रीष्म
काल (राहु)- पश्चिम दिशा
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- द्वितीया
नक्षत्र – ज्येष्ठा
योग -सिद्धि
करण- तैतिल
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:09
🌑सूर्यास्त:- 6:41
🌞पाक्षिक सूर्य- कृत्तिका नक्षत्र में
🌸आने वाला व्रत व विशेष:-
श्रीगणेश चतुर्थी (च़ौठ) व्रत -रविवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
वामन का जन्म चतुर्भुजी विष्णु भगवान के स्वरूप में हुआ था ।
🌚 राहु काल:- दिन के 8:32 से 10:14 बजे तक ।

   🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

शपानी का महत्व तब होती है जब प्यास लगती है इस तरह जीवन का महत्व तब मिलता है जब कठिनाई होती है ।

25 मई का राशिफल—–

मेष

आज का दिन आपका उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ परेशान रह सकते हैं। परिवार और आप मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। कोई पुराना पारिवारिक विवाद सामने आएगा, जिस कारण परिवार में मानसिक तनाव की स्थिति बनेगी। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ा फेरबदल आज न करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वृषभ

आज का दिन आपका अच्छा रहेगा, कार्यक्षेत्र में लाभ के योग बन रहे हैं। आज आप कोई पुराना कार्य छोड़ सकते हैं। किसी नए कार्य की शुभारंभ और लंबी पार्टनरशिप कार्यक्षेत्र में हो सकती है, जिस कारण आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। परिवार लिए आज आप खरीदारी कर सकते हैं। परिवार में कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा।

मिथुन

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा, कोई रुका हुआ पुराना कर आज पूरा होगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव दिखाई पड़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कोई नया कार्य आज आप शुरू कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्य का योग बनेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

कर्क

आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है, स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पार्टनर से चल रहे मतभेद दूर होंगे। व्यापार-व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। किसी विशेष व्यक्ति के संपर्क से कोई बड़ा कार्य आपको आज मिल सकता है। परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा, कोई सुखद समाचार परिवार में प्राप्त होगा।

सिंह

आज आप शारीरिक तौर से खुद को काफी कमजोर महसूस करेंगे, जिस कारण आपका किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। आज आपके हाथ आया हुआ कम आप अपने हाथ से निकाल सकता है। व्यापार-व्यवसाय में आपके पार्टनर आपको बड़ा धोखा दे सकते हैं। वाणी पर संयम रखें, वाहन आदि के चलने में सावधानी बरतें।

कन्या

आज का दिन आप वाहन आदि चलाने में सावधानी रखें, नहीं तो दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। आज आपका मन अशांत रहेगा। आज भावुकता या जल्दबाजी में कोई भी डिसीजन कार्यक्षेत्र में न लें, नहीं तो इसका परिणाम आपके लिए अच्छा नहीं होगा। आज किसी भी व्यक्ति को बड़ी धनराशि उधर के रूप में देना आपके हित नहीं होगा। परिवार से मतभेद बना सकते हैं।

तुला

आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य न होने से आप मानसिक तौर से परेशान रह सकते हैं। आर्थिक स्थिति के कारण आपको किसी से मदद मांगना पड़ सकती है। व्यापार-व्यवसाय में भी इस समय गिरावट महसूस होगी। साथ ही परिवार में कोई अप्रिय घटना घट सकती है, जिस कारण परिवार का माहौल खराब होगा।

वृश्चिक

आज आप अत्यधिक भागदौड़ के कारण शारीरिक दृष्टि से आप परेशान होंगे। साथ ही मौसम के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आज कोई विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होने से आपको आर्थिक तौर से लाभ हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा निवेश आज न करें। परिवार को लेकर कोई बड़ी उलझन आज आपके सामने आ सकती है।

धनु

आज के दिन आप व्यापार में नया काम या नई साझेदारी शुरू न करें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है। कार्यक्षैत्र में विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी बात को लेकर मन आशंकित बना रहेगा। पार्टनर से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। वाहन आदि के चलाने में सावधानी रखें।

मकर

आज आप बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं, वाहन आदि के चलाने में आज आप सावधानी बरतें। परिवार में किसी बात को लेकर आपको मतभेद का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में पुराने साथियों से आपको धोखा मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में रुकावट आएगी, बनता हुआ कार्य बिगड़ सकता है।

कुंभ

आज के दिन आपको वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, वाद विवाद से आप दूर रहें। परिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। आप किसी कार्य के सिलसिले में किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं, परंतु कार्य पूर्ण होने में संदेह है। पार्टनर से संबंध मधुर होंगे।

मीन

आज के दिन आपके किसी विशेष व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आप आज अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। किसी बड़े काम से आप हाथ धो बैठेंगे। परिवार में कलह हो सकती हैं, जिस कारण मन अशांत रहेगा।

Related posts

Uttarakhand : बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन होने से हाईवे पर लगा जाम, परेशान तीर्थयात्री

admin

29 मार्च, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

12 जुलाई, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment