8 जूलाई, सोमवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch horoscope punchang rashifal July
February 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

8 जूलाई, सोमवार का पंचांग और राशिफल

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक:- 08 जूलाई 2024

दिन:- सोमवार
युगाब्दः- 5126
विक्रम संवत- 2081
शक संवत -1946
अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)
गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)
ऋतु – ग्रीष्म
काल (राहु)- पश्चिम दिशा
मास – आषाढ़
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- तृतीया
नक्षत्र – पुष्य
योग – वज्र
करण- तैतिल
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:14
🌑सूर्यास्त:- 6:52
🌞पाक्षिक सूर्य- पुनर्वसु नक्षत्र  में ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻🌸
     दक्ष यज्ञ मैं शिव के गणों ने महर्षि भृगु को पृथ्वी पर पटक पटक कर उनकी दाढ़ी मूंछें नोच ली ।
🌚 राहु काल:- प्रातः के  6:56 से 8:39  बजे तक ।

       🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

कर्मों की आवाज शब्दों से ऊंची होती है ।

8 जूलाई का राशिफल—– 

मेष 

आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है। विशेषकर स्वास्थ्य में काफी लाभ दिखाई पड़ेगा। आज अपनी वाणी से आप लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे, जिस कारण आपका कोई पुराना बिगड़ा हुआ कार्य बन सकता है। व्यापार-व्यवसाय में बड़े लाभ के चांस बन रहे हैं। परिवार में आपके किसी विशेष निर्णय से लोग प्रभावित होंगे। आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

वृषभ 

आप आज कुछ बातों को लेकर परेशान हो सकते हैं, जिस कारण मानसिक तनाव बना रहेगा। आज आपके संपर्क के लोग आपसे धोखा कर सकते हैं। आपको किसी बड़े षड्यंत्र में फंसा सकते हैं। अच्छा होगा सावधान रहें। कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार का फेरबदल करना इस समय आपके लिए ठीक नहीं है। व्यापार-व्यवसाय में गिरावट की स्थिति महसूस होगी। पत्नी से मतभेद हो सकते हैं।

मिथुन 

आज आप वाहन आदि संभल कर चलाएं, नहीं तो आप बड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। आज आपका मन अशांत रहेगा, जिस कारण कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा डिसीजन आप गलत ले बैठेंगे। इस वजह से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में भी आज आपके विरोधी बढ़ेंगे। पत्नी और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी।

कर्क 

आज आपके मन में काफी नए-नए विचार आएंगे, जिन्हें क्रियान्वित करने के लिए आज आप अपने सहयोगियों से मदद मांग सकते हैं। आज का दिन आपको कोई विशेष लाभ होने वाला है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में किसी बड़े पार्टनर के साथ आपकी डील हो सकती है, जिससे आगामी समय में बड़े मुनाफे का योग बनेगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए खुशखबरी से भरा रहेगा। यदि आपने कोई एग्जाम दिया है, तो आज आपको बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। इसके लिए तैयार रहिए। साथ ही आज व्यापार-व्यवसाय में आप बड़ा निवेश कर सकते हैं, जिसे आगामी समय में आपको बड़ा फायदा मिलेगा। सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आज आपको बड़े सम्मान से सम्मानित किया जा सकता है। पत्नी और बच्चों के साथ कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता है।

कन्या 

आज का दिन आपका स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशानियां महसूस होगी। कोई पुराना रोग फिर से उभर कर सामने आ सकता है, जिस कारण आपको स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में किसी अपरिचित व्यक्ति के साथ बड़ी डील करना आज आपके लिए ठीक नहीं होगा। परिवार में मतभेद बढ़ सकते हैं। पत्नी और बच्चों के स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी।

तुला 

आज आपका मस्तिष्क नेगेटिव विचारों से भरा रहेगा। किसी की अच्छी बात भी आज आपको बुरी लगेगी। आज आप अपने लिए कुछ नए विवाद खड़े कर सकते हैं। यदि विवादों से बचाना है, तो आज अपनी वाणी पर संयम रखें। व्यापार-व्यवसाय में बड़े लेन-देन से बचें। साथ ही परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद से दूर रहें, नहीं तो आप बड़े नुकसान में पहुंच सकते हैं।  

वृश्चिक 

आज यदि आप किसी नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा, लेकिन किसी अपरिचित व्यक्ति पर विश्वास करने से आपको नुकसान पहुंच सकता है। व्यापार-व्यवसाय में कोई भी बड़ी डील करें, तो कागजी दस्तावेजों की अच्छी तरह जांच कर लें तभी कोई निर्णय लें। आज पत्नी से अपने मन की बात कहना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा।

धनु 

आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिस कारण आपका मन आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा रहेगा। आज आपका मन शांत रहेगा। अपने जीवन के लिए आज आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जिसमें आपका सभी लोग साथ देंगे। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं। आज आपको अपना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है। पत्नी और बच्चों के लिए आज आप कुछ अलग कर सकते हैं।

मकर 

आज आपके परिवार में किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ सकता है, जिस कारण आप काफी परेशान दिखाई पड़ेंगे। साथ ही आप आर्थिक स्थिति से परेशान हो सकते हैं। आज आप व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ा उलट फिर ना करें, ना निवेश करें, नहीं तो आप गहरे नुकसान में पहुंच सकते हैं। आज परिवार के साथ अपनी पर्सनल बातें साझा ना करें, नहीं तो आपके साथ बड़ा धोखा हो सकता है। पत्नी और बच्चों के लिए आज आप कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं।

कुंभ 

आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें, नहीं तो बना बनाया काम बिगाड़ सकते हैं। आज किसी भी प्रकार का विवाद करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। अच्छा होगा वाणी पर कंट्रोल रखें। आज अपने अधिकारी वर्ग से मतभेद बढ़ सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में सामान्य स्थिति रहेगी। परिवार में विरोधी बढ़ेंगे। पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

मीन 

आज आप अपने पर्सनल लाइफ में कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं,जिस कारण आपका परिवार और आप काफी प्रभावित होंगे। आज स्वास्थ्य को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी। व्यापार-व्यवसाय में आप किसी बड़े डील का हिस्सा बन सकते हैं, जिस कारण आय के स्रोत बढ़ेंगे। परिवार में आपसी विवाद खत्म होंगे व सामंजस्य की स्थिति नजर आएगी। पत्नी का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

Related posts

बदरीनाथ धाम के कपाट कल होंगे बंद, 20 कुंतल फूलों से सजाया गया पूरा मंदिर

admin

दर्दनाक हादसा : यूपी में ट्रक की टक्कर के बाद स्कूटी में फंसे बच्चे को चालक काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया, हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर कूदकर भाग गया, देखें वीडियो

admin

प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल मणिमहेश की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में छाया उल्लास, 19 अगस्त से होगी शुरू

admin

Leave a Comment