23 जनवरी, सोमवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 10, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

23 जनवरी, सोमवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 23 जनवरी 2023


🌺 आज का पंचांग 🌺


दिन – सोमवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)
गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल)
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- पूर्व दिशा
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- द्वितीया
नक्षत्र – धनिष्ठा
योग – सिद्धि
करण- बालव
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय:- 6:44
🌞पाक्षिक सूर्य— उ.षा. नक्षत्र में
🌺आज का व्रत व विशेष:- पंचक(भदवा) समाप्ति शुक्रवार रा. 12:45 ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- वसंत पंचमी व सरस्वती पूजन- गुरुवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
गीता में श्रीकृष्ण ने 24 बार कौन्तेय नाम से अर्जुन को संबोधित किया था ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 8:02 से 9:22 एवं 2:40 से 3:59 बजे तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 8:06 से
9:27 बजे तक ।


🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺


सौभाग्य उन्हीं को प्राप्त होता है जोअपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहता है ।



23 जनवरी का राशिफल—–




मेष राशि: चाल बताती है कि बेवजह की चिंता परेशान हो सकते हैं, इससे बचने की कोशिश करें अन्यथा स्वास्थ्य खराब हो सकता है। अपने आसपास के लोगों पर गुस्सा करने से बचें क्योंकि यह आपका सबसे बड़ा दुश्मन है। भाग्य प्रबल रहेगा तो आप काम में माहिर होंगे और अपना पराक्रम दिखाएंगे। पारिवारिक जीवन भी सुखमय दिखाई देगा। जीवनसाथी के साथ किसी अच्छी जगह की यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा।

वृषभ राशि: ग्रहों की स्थिति पर नजर डालें तो खर्चों में थोड़ी सावधानी बरतें अन्यथा आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। अपने खाने-पीने ध्यान नहीं देंगे, तो इसका दुष्प्रभाव आपको भुगतना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को सफलता मिलेगी और दूर के क्षेत्रों से व्यापार करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव से लगा रहेगा। पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिसकी वजह से भागदौड़ करनी पड़ सकती है। लव लाइफ वालों के लिए दिन बेहद अनुकूल रहेगा, लेकिन दांपत्य जीवन में किसी वजह से तनाव हो सकता है।


मिथुन राशि: आज का दिन खुशी से भरा साबित होगा। नए व्यापार को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे और व्यापार में लाभ के प्रबल योग बनेंगे। धार्मिक कार्यों और पूजा-पाठ में मन लगेगा। निजी जीवन में खुशियां रहेंगी और जीवनसाथी भी रोमांटिक अंदाज में नजर आएगा। लव लाइफ वाले अपने पार्टनर से विवाह की बात कर सकते हैं।


कर्क राशि: आज आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे। दोस्तों और भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंधों का आनंद लेंगे, उनके साथ अच्छी बातचीत होगी। कार्यक्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा और अपनी प्रतिभा का लोहा मनेगा। दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं। लव लाइफ में तनाव देखने को मिलेगा।


सिंह राशि: आज का दिन मिलाजुला रहेगा। मानो जीभ पर सरस्वती ही रहेगी, इसलिए सोच-समझकर बोलें। किसी की मदद करने की इच्छा मन में उठेगी। घर का माहौल थोड़ा अशांत हो सकता है। लव लाइफ में खुशियां आएंगी और रोमांस भी बढ़ेगा। अपने पार्टनर से कोई निजी बात भी साझा कर सकते हैं। शादीशुदा जातक आज जीवनसाथी के बर्ताव से थोड़े निराश हो सकते हैं। कार्यस्थल पर किसी से बहस करने से बचें अन्यथा मनमुटाव बढ़ सकता है।


कन्या राशि: आज बहुत प्रसन्न रहेंगे और अपने मजाकिया अंदाज से दूसरों को खुश करने का प्रयास करेंगे। पारिवारिक माहौल भी सकारात्मक रहेगा और जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ मिलेगा। वाहन सावधानी से चलाएं अन्यथा चोट लग सकती है। भाग्य का साथ मिलने से कुछ रुके हुए काम भी बनेंगे। शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी की उपलब्धि से खुश होने का मौका मिलेगा।


तुला राशि: आज थोड़ा सोच समझकर चलें क्योंकि उनका शारीरिक स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। इधर-उधर की बातों से मानसिक तनाव हो सकता है। आपके पैरों में चोट लग सकती है इसलिए संभलकर कार्य करें। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का गुस्सा आप पचा नहीं पाएंगे। पारिवारिक जीवन सुख-शांति से भरा रहेगा और बड़े बुजुर्ग आपको आशीर्वाद देंगे। सरकारी कार्यों में मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है।


वृश्चिक राशि: आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और मनोकामनाएं पूरी होंगी। इनकम में बढ़ोतरी होगी और सेहत भी मजबूत होगी लेकिन आसपास के कुछ लोगों की आपसे शिकायत रहेगी कि आप उनसे कुछ छिपा रहे हैं। घर में कोई कार्यक्रम होने की वजह से परिवार में लोगों का आना-जाना हो सकता है। गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा, वहीं लव लाइफ वाले आज कहीं घूमने जा सकते हैं।


धनु राशि: आज परिवार और काम दोनों में तालमेल बिठाना चाहेंगे। घर के लिए कुछ जरूरी सामान या अपने लिए कोई अच्छी ड्रेस खरीद सकते हैं। हलके खर्चे होंगे और मन में कुछ धार्मिक विचार भी आएंगे। मंदिर में पूजा-पाठ करने का मौका मिलेगा। गृहस्थ जीवन खुशियों से भरा रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। लव लाइफ में भी खुशियों से भरा समय रहेगा।


मकर राशि: ग्रहों की स्थिति बताती है कि जीवनसाथी के साथ कहीं जाने का प्लान बनेगा या उनके माध्यम से कोई बड़ा व्यापारिक सौदा करने से लाभ होगा। सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन खर्चे कुछ अधिक हो सकते हैं। जमीन-जायदाद से जुड़े मामले आपका ध्यान आकर्षित करेंगे और उनमें सफलता मिलेगी। लव लाइफ वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा और रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन में कुछ नया प्लान कर सकते हैं, जो जीवनसाथी को पसंद आएगा।


कुंभ राशि: मानसिक तनाव आज दूर होगा, लेकिन निवेश करने का सही समय नहीं है इसलिए सावधान रहें। पैसों से जुड़े मामलों पर पूरा ध्यान दें। पारिवारिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव रहेगा, परिजनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। आज आप आत्मविश्वास के साथ हर चुनौती का सामना करेंगे, जिससे व्यापार में अच्छे परिणाम की प्राप्ति होगी। सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा, इसलिए खाने-पीने पर ध्यान दें। लव लाइफ में रोमांस भरपूर रहेगा।


मीन राशि: आज व्यापार से अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे। बुद्धि पूरा साथ देगी इसलिए नौकरीपेशा लोग भी अधिकार और ताकत से काम लेंगे। आपके बॉस काम से प्रभावित होंगे। खर्चों में कमी आएगी और आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। पारिवारिक संपत्ति से कुछ लाभ मिलने के योग बन सकते हैं और नई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं। मित्रों के साथ कहीं घूमने का मौका मिलेगा।


Related posts

Chhattisgarh Dantewada naxali attack बड़ी खबर : जवानों की गाड़ी को आईडी से किया ब्लास्ट, 11 जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

admin

Bangladesh Violence : बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

admin

कथा सुनाने जा रहे प्रसिद्ध कथावाचक की कार दो बार पलटी, बाल-बाल बचे पंडितजी 

admin

Leave a Comment