9 जून, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 14, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

9 जून, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक:- 09 जून 2023

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन:- शुक्रवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)
गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल)
ऋतु – ग्रीष्म
काल (राहु)- पश्चिम दिशा
मास – आषाढ़
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- षष्ठी
नक्षत्र – धनिष्ठा
योग – वैधृति
करण- गर
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:07
🌞पाक्षिक सूर्य— मृगशिरा नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
लंका में सीताजी 435 दिन रहे थे ।
🌺आज का व्रत व विशेष:- पंचक (भदवा) समाप्ति मंगलवार रा. 12:50 ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत-बुधवार ।
🌚 राहु काल:- दिन के 10:15 से 11:57 बजे तक ।

   🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

अगर कठिन समय आये तो आप सोचे कि अच्छा समय आपका इंतजार कर रहा है ।

9 जून का राशिफल—

मेष

आज के दिन आप आपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कोई बड़ी लम्बी यात्रा पर न जाएं, वाहन चलाने में सावधानी बरतें, वाद-विवाद से दूर रहें, वाणी पर संयम रखें, व्यापार में कोई बड़ा लेन-देन न करें , किसी से काम साझेदारी सोच विचार कर करें।

वृषभ

आज आप काम के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं, काम की अधिकता के कारण कुछ तनाव पीड़ा महसूस करेंगे, अपने लोगों से सहयोग मिलेगा, परिवारिक वाद-विवाद से दूर रहें, किसी विशेष कार्य के लिए आप पर सामाजिक परिवारिक दबाव बनाया जा सकता है, पत्नी के स्वास्थ्य से चिंतित रहेंगे।

मिथुन

आज का दिन आपके लिए व्यापार आदि में कोई नया मार्ग खोलेगा ,कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी डील होने से लाभ प्राप्त होगा, किसी परिचित के मिलने से रुका हुआ कार्य पूरा होगा, परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे, नया वाहन मकान खरीद सकते हैं।

कर्क

आज आप किसी बड़े काम में निवेश कर सकते हैं, परिवार और मित्रों का कार्य क्षेत्र में पूर्ण सहयोग मिलेगा, यदि नवविवाहित है तो फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं, पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें , व्यापार में आपको साझेदारों से संबंध मधुर होंगे।

सिंह

आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, अपने स्वास्थ्य के कारण आप परेशान रहेंगे, मानसिक तनाव, क्लेश बना रहेगा, वाहन आदि संभालकर कर चलाएं वरना चोट लग सकती है, पत्नी व परिवार से मतभेद हो सकता हैं, किसी परिचित का दुखद समाचार मिलेगा, व्यवसाय में पार्टनर से धोखा मिल सकता है।

कन्या

नियंत्रण रखें, बाहर यात्रा आदि पर जाए, तो वाहन का उपयोग संभालकर करें , व्यापार-व्यवसाय में आज आपको नुकसान हो सकता है, किसी करीबी के कारण आपके हाथ से बडा ऑफर निकल सकता है, पत्नी के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी।

तुला

आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है, बहुत दिनों से चल रहे खराब स्वास्थ्य से आपको निजात मिलेगी, किसी विशेष व्यक्ति से मिलना होगा, मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी, न्यायालय पक्ष में विजय होगी, व्यापार में नया क्षेत्र बनेगा, नये लोगों से संबंध स्थापित होंगे, लाभ होगा।

वृश्चिक

आज आपको अपने किसी परिचित से कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा, व्यापार व्यवसाय में आप कोई बड़ी जोखिम अभी न उठाएं ,व्यापार व्यवसाय को चेंज करने का मन हो, तो अभी थोडा इंतजार करें, व्यर्थ के वाद-विवाद से खुद को दूर रखें, वाहन आदि के चलाने में सतर्कता बरतें।

धनु

आज के दिन आप व्यापार में नया काम या नई साझेदारी शुरू न करें नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है, कार्यक्षेत्र में विरोधीयों का सामना करना पड़ सकता है, किसी बात को लेकर मन आशंकित बना रहेगा। पत्नी से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है, वाहन आदि चलाने में सावधानी रखें।

मकर

आज आप बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं, वाहन आदि चलाने में आज आप सावधानी बरतें, परिवार में किसी बात को लेकर आपको मतभेद का सामना करना पड़ सकता है, व्यापार में पुराने साथियों से आपको धोखा मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में रूकावट आएगी, बनता हुआ कार्य बिगड़ सकता है।

कुंभ

आज आपको स्वास्थ्य लाभ होगा। व्यापार में आपको सफलता मिलेगी, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, कार्यक्षेत्र में नये संबंध स्थापित होंगे, नौकरी वालो को पदोन्नति मिल सकती हैं, परिवार और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, न्यायालय पक्ष में विरोधी परास्त होंगे।

मीन

आज आप किसी विशेष गेस्ट के आने से प्रसन्नता से भरे रहेंगे, कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, किसी परिचित व्यक्ति से आज आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, ससुराल पक्ष से काम के क्षेत्र में सहयोग मिलेगा, पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी, कोई नया काम आज आपको मिल सकता है।

Related posts

8 सितंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Horoscope punchang 6 मार्च, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

29 जनवरी, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment