29 मार्च, मंगलवार का पंचांग और यूक्रेन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

29 मार्च, मंगलवार का पंचांग और यूक्रेन

दिनांक- 29 मार्च 2022

? आज का पंचांग ?

दिन – मंगलवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- द्वादशी
नक्षत्र – धनिष्ठा
योग – साध्य
करण- तैतिल
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
?सूर्योदय- 5:57
?आज व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत पारणा -गोघृतेन व प्रदोष त्रयोदशी व्रत ।
?आने वाला व्रत:- प्रदोष चतुर्थी व्रत – बुधवार ।
?अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 7:26 से 8:52 एवं 01:33 से 3:04 तक ।
?पाक्षिक सूर्य— उ.भा.नक्षत्र में
?? सांस्कृतिक कोश??
लंका में अक्षय कुमार को हनुमानजी ने मारा था ।
? राहु काल :- दिन के 3:08 से 4:40 बजे तक ।


??आज का सुविचार ??



वर्तमान में किए गए परिश्रम से ही भविष्य का निर्धारण होता है ।


29 मार्च का राशिफल—-


मेष: आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा l नौकरी व्यवसाय में अच्छे नतीजे मिलेंगे l आज नए लोगों के माध्यम से अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं l वाहन खरीदने का निर्णय ले सकते हैं l परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा l बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल होगी l


वृषभ: आपका आज का दिन काम को समर्पित रहेगा l आप काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे l जिन योजनाओं पर काम कर रहे थे उनको पूरा करेंगे l पैसो के लाभ के लिए दिन अच्छा है l आर्थिक लाभ होगा l परिवार का सहयोग मिलेगा l बाहर घूमने फिरने का प्रोग्राम बनेगा l


मिथुन:आज का दिन खास रहने वाला है l आप का झुकाव आज सुख सुविधाओं को बेहतर बनाने में रहेगा l नौकरी बिजनेस में स्थान परिवर्तन करने पर विचार कर सकते हैं l सहकर्मियो का परस्पर सहयोग मिलेगा l परिवार में किसी मंगल कार्य की शुरुआत हो सकती है l बच्चों से स्नेह बढ़ेगा l नए रिश्ते बन सकते हैं l

कर्क: आज का दिन काम काज के नजरिए से भागदौड़ भरा लेकिन व्यक्तिगत मामलों में सुकून देने वाला रहेगा l कार्यालय में फिजूल की बहस बाजी से आप परेशान रह सकते हैं l अपनी वाणी पर संयम रखें l मेहनत के अनुरूप सफलता न मिलने पर गुस्सा बढ़ सकता है l लेकिन परिवार का पूरा समर्थन मिलेगा l बच्चों के साथ समय व्यतीत होगा l

सिंह: आप को आज सकारात्मक रहने की आवश्यकता है l किसी की सलाह लेकर ही कोई निवेश करें सफलता प्राप्त होगी l धन प्राप्ति के लिए नई योजना पर विचार विमर्श करेंगे l किसी बहस में न पड़े परेशानियों में फंस सकते हैं l सब से शांत रह कर ही बात करे l परिवार में तालमेल रहेगा l प्रेमी से नाराज हो सकते हैं l

कन्या:आज आपका का दिन बढ़िया रहेगा l शाम तक आप मौज मस्ती में रहेंगे l जहां से सोचा न था उन स्रोतों से धन लाभ होगा l भूमि भवन की खरीदारी कर सकते हैं l घर में खुशहाली रहेगी l सबको लेकर बाहर घूमने जा सकते हैं l आज मूड अच्छा रहेगा l समय का सदुपयोग करे l

तुला: आज आप स्फूर्ति से भरपूर रहने वाले हैं l जो काम अटके हुए थे उनको बड़ी तेजी से पूरा करेंगे l नौकरी व्यापार में तरक्की हो सकती है l धन लाभ होगा l पूंजी निवेश कर सकते हैं l पार्टनर के साथ खरीदारी करने जा सकते हैं l घर परिवार में किसी आयोजन में शामिल होने के अवसर मिलेंगे l शादी के प्रस्ताव मिलेंगे l

वृश्चिक: आज का दिन बेहतरीन रहेगा l पुराने दिनों की अपेक्षा आज का दिन आप बेहतर महसूस करोगे l कार्यालय में आपकी प्रशंसा हो सकती है l मेहनत का फल मिलेगा l परिवार में मधुरता बनी रहेगी l बच्चों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं l पार्टनर के साथ वाद विवाद हो सकता है वाणी पर संयम रखें l

धनु: आज का दिन संयम से बिताएं l कार्यक्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है l कोई जरूरी काम अटक सकता है l विरोधी परेशान कर सकते हैं l तकनीकी और मीडिया से जुड़े हुए लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा l परिवार का साथ मिलेगा l प्रेम में सफल रहेंगे प्रेमी से उपहार मिल सकता है l

मकर: आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा l कार्यक्षेत्र में प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेगा जिससे आपको लाभ होगा l नौकरी व्यापार में नए सौदों से लाभ की स्थिति बनेगी l स्वास्थ्य अच्छा रहेगा l जीवनसाथी से तालमेल बिगड़ेगा l लेकिन प्रेम संबंधों के लिए दिन अच्छा रहेगा l शादी का प्रस्ताव मिल सकता है l

कुंभ: आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा l आर्थिक स्थिति में सुधार होगा l रचनात्मक कामों में रुचि बढ़ेगी l नौकरी व्यापार में लाभ मिलेगा l दोस्तों की मदद से कोई बड़ा काम बन सकता है l जीवन साथी से प्रेम रहेगा l परिवार में किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं l मूड अच्छा रहेगा l

मीन: आज का दिन आपको बहुत समय तक याद रहेगा l आप बहुत सकारात्मक ऊर्जा से भरे हुए रहेंगे l मान सम्मान की प्राप्ति होगी l लाभ की स्थिति बनी हुई है l मन प्रसन्न रहेगा l मेहनत का फल प्राप्त होगा l परिवार में सुख शांति बनी रहेगी l जीवन साथी का सहयोग मिलेगा l प्रेम में सफलता प्राप्त होगी

Related posts

उत्तराखंड में दो और धार्मिक स्थलों के कपाट खुलने की शुरू हुई तैयारी

admin

इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी सुकमावती ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाया

Editor's Team

24 सितंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment