22 मार्च, मंगलवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

22 मार्च, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक: 22 मार्च 2022

? आज का पंचांग ?

दिन – मंगलवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- चतुर्थी
नक्षत्र – विशाखा
योग – हर्षण
करण- बालव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
?सूर्योदय- 6:08
?आज का व्रत व विशेष:- रंगपंचमी ।
?अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 9:01 से 10:31 एवं 12:02 से 1:31 तक ।
?पाक्षिक सूर्य— उ.भा.नक्षत्र में
?? सांस्कृतिक कोश??
मारीच रावण का मामा था ।
? राहु काल :- दिन के 3:07 से 4:39 बजे तक ।


??आज का सुविचार??


आपका परिश्रम आपके हाथ में है परिणाम नहीं ।


22 मार्च का राशिफल—



मेष: आज दिन मिलाजुला रह सकता है l कार्यालय में कामकाज की तारीफ होगी किन्तु आर्थिक लेन देन सावधानी पूर्वक करें l दोस्तों के साथ शाम कटेगी l यात्रा से लाभ होगा l पति पत्नी में संबंध मधुर होंगे l सेहत का ख्याल रखने की कोशिश करे l गैस बदहजमी हो सकती हैं l

वृषभ: आज मन प्रसन्न रहेगा l कामकाज के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं l किसी नयी जॉब का ऑफर मिल सकता है l आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन परीक्षा के परिणाम बढ़िया रह सकते हैं l जीवन साथी के बीच मतभेद हो सकता है l

मिथुन: आज का दिन अनुकूल है l तरक्की के रास्ते खुलेंगे l नयी योजना पर काम करने का प्रयास करेंगे l समय का सदुपयोग करेंगे l धन का आगमन होने की संभावना है l विरोधी परास्त होंगे l जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा l

कर्क: आज आर्थिक मामलों में दिन अनुकूल है किन्तु व्यक्तिगत मामलों में मन परेशान रह सकता है l शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का समय रहेगा l कहीं निवेश कर सकते हैं l परिवार में तनातनी का माहौल रहेगा l बच्चों को डांट फटकार लगा सकते हैं l भावनात्मक रूप से दिन उलझन भरा रह सकता है l

सिंह: आज का दिन व्यक्तियों में बीतेगा l नौकरी, व्यापार के मामलों में बदलाव करने के इच्छुक रहेंगे l कुछ लाभ भी होगा l परिवार में कुछ परेशानियां का अनुभव करेंगे l कुछ अनबन होने की संभावना है l रिश्तेदारों का आगमन होगा l मूड कुछ उखड़ा रह सकता है l

कन्या: आज का दिन बेहतर गुजरेगा l नौकरी व्यापार में लाभ मिलेगा l आज की गई मेहनत रंग लाएगी l नए कार्यो में निवेश करने की कोशिश करें l प्रेम में सफलता प्राप्त होगी l आज परिवार संग घूमने का प्रोग्राम बनेगा l

तुला: आज मन में झुंझलाहट रह सकती है l कुछ अप्रत्याशित घटना से मन परेशान रह सकता है l शांति बनाए रखे l खर्च बढ़ सकते हैं l छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज करने की कोशिश करें l

वृश्चिक: आज का दिन सुख शांति से बीतेगा l नई योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे l मौके का फायदा उठाकर धन लाभ होता नजर आ रहा है l मन एकाग्र रहेगा l छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई में लगेगा l शादी की बात चल सकती हैं l

धनु: आज का दिन बेहद खास रहने वाला है l नए कार्यो में सफलता प्राप्त होगी l धन लाभ हो सकता है l पुराने मित्रों से मुलाकात होगी l मन प्रसन्नचित रहेगा l वाणी में मधुरता रहेगी जिस से बिगड़े काम भी बन जाएंगे l

मकर: आज का दिन कामकाज के लिए खास रहेगा l किन्तु व्यक्तिगत जीवन में आशंका से घिरे रहेंगे l कुछ गलतफहमी के चलते रिश्तों में दरार आ सकती है l कुछ जरूरी काम अटक सकते हैं l आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे पति पत्नी में मनमुटाव रह सकता है l

कुंभ: आज का दिन खास रहेगा l कुछ महत्त्वपूर्ण निर्णय लेंगे l किसी नए काम की रूपरेखा बनेगी जो भविष्य में लाभदायक रहेगी l आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा l खरीदारी पर जा सकते हैं l जीवन साथी के साथ प्रेम बढ़ेगा l संतान से सुख मिलेगा l

मीन: आज व्यस्तता भरा दिन है l आज खूब मेहनत करेंगे l आज आप अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करते हुए नजर आयेंगे l जिसका परिणाम आने वाले समय में मिलेगा l धन संबंधी परेशानियां दूर होंगी l सभी काम आसानी से पूरे हो जाएंगे l परिवार के साथ बाहर घूमने का कार्यक्रम बनेगा l

Related posts

Rishikesh Flagged Off Special Train Ramkatha : ऋषिकेश से रामकथा यात्रा विशेष ट्रेन को कथा वाचक मोरारी बापू ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, श्रद्धालु 12 ज्योतिर्लिंग व तीन धामों की यात्रा करेंगे

admin

युवा पीढ़ी को दिया संदेश : अपनी भक्ति और संस्कार की वजह से छोटा बच्चा हो रहा वायरल, सोशल मीडिया पर सभी ने खूब प्रशंसा की, देखें वीडियो

admin

30 अप्रैल, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment