19 मार्च शनिवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 9, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

19 मार्च शनिवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 19 मार्च 2022

? आज का पंचांग ?

दिन – शनिवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- प्रतिपदा
नक्षत्र – हस्त
योग – वृद्धि
करण- कौलव
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
?सूर्योदय- 6:09
?आज का व्रत व विशेष:- सप्तडोरक बन्धन ।
?आने वाला व्रत व विशेष:- गणेश चतुर्थी (चौठ) व्रत – सोमवार ।
?अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 6:09 से 7:32 म. 01:30 से 3:00 एवं सा. 4:29 से 5:51 तक ।
?पाक्षिक सूर्य— उ.भा.नक्षत्र में
?? सांस्कृतिक कोश??
हनुमानजी का नाना कुंजर था ।
? राहु काल :- दिन के 9:05 से 10:37 बजे तक ।


?? आज का सुविचार??


जिंदगी मिली है तो कोशिश नहीं छोड़ना चाहिए । परिस्थिति अनुकूल हो या प्रतिकूल लक्ष्य का पीछा नहीं छोड़ना चाहिए ।


19 मार्च का राशिफल—-


मेष: आज प्रोफेशनल मामलों में मन चिंतित रहेगा l आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है l किंतु व्यक्तिगत संबंधों के लिए दिन शुभ है l नए मित्र बन सकते हैं l परिवारजनों का साथ मिलेगा l पार्टनरशिप में लाभदायक स्थिति बनेगी l जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा l मिला जुला दिन रहेगा l

वृषभ: आज दिन अनुकूल है l कुछ महत्वपूर्ण बड़े फैसले ले सकते हैं l जीवन में कोई नयी खुशी मिल सकती है l परिवार के साथ दिन बिताएंगे l ऑफिस में सम्मानित हो सकते हैं l नया घर खरीदने की योजना पर विचार करेंगे l किसी पर अपनी राय न थोपे l

मिथुन: आज मन में शांति महसूस करेंगे l करियर में कई अवसर हाथ आएंगे l महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे l काम करने में आनंद आयेगा l वैवाहिक जीवन में अनबन दूर होगी l स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे l व्यर्थ की चिंता दूर होगीl

कर्क: आज का दिन सोच विचार करने में बीतेगा l किसी नयी आर्थिक योजना पर विचार विमर्श करेंगे l घर बदलने का विचार भी बना सकते हैं l जीवन साथी की सेहत का ख्याल रखें l किसी की कहीं कोई बात चुभ सकती है l सोच समझकर निर्णय ले l

सिंह: आज का दिन बेहतरीन रहेगा l कोई अटका काम पूरा हो सकता है l कुछ नया सीखने का प्रयास कर सकते हैं विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी l माता पिता से संबंधों में सुधार होगा l दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं l प्रेमी की तरफ से उपहार मिल सकता है l

कन्या: आज संतान सम्बन्धित कोई खुशखबरी मिल सकती है l करियर में पदोन्नति के योग बनेंगे l कारोबार में विस्तार होगा l कई नए अवसर मिलेंगे जो आगे चलकर आपके लिए शुभ लाभदायक सिद्ध होंगे l रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है l रुका हुआ धन प्राप्त होगा l मेहमानों का आवागमन रहेगा l

तुला: घर में आनंद का वातावरण रहेगा l दोस्तों, रिश्तेदारों से संबंध मधुर होंगे l धन के मामलों में आज दिन मिलाजुला है l बिजनेस के नए आइडिया दिमाग में आएंगे l जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा l माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे l शरीर में आलस्य रहेगा l

वृश्चिक: आज माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी l भाग्य का साथ मिलेगा l धन संबंधी परेशानियां दूर होंगी l कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग बन रहे हैं l आय के नए स्रोत बनेंगे l गृहस्थ जीवन में सुख शांति बनी रहेगी l वाहन लेने का विचार बनेगा l संतान पक्ष से प्रसन्नता रहेगी l

धनु: आज का दिन आनंदमय रहेगा l कार्य योजना अनुसार पूरे होने के आसार हैं l धन की प्राप्ति होगी l व्यापार में वृद्धि के योग बन रहे हैं l किसी पारिवारिक समारोह में शामिल हो सकते हैं l प्रेम संबंधों में तनाव रह सकता है l

मकर : आज का दिन व्यावसायिक दृष्टि से मुश्किल भरा है l कोई जोखिम नहीं उठाए l आप फिर भी सकारात्मक रहेंगे माता पिता के सहयोग से मुश्किल का हल मिल सकता है l पति पत्नी में प्रेम रहेगा l संतान पक्ष से प्रसन्नता रहेगी शादी के इच्छुक को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है l

कुंभ: आज घर में मे खुशी का वातावरण रहेगा l आपका आध्यात्म की तरफ रुझान रहेगा l किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं l रोजमर्रा के कार्यों में बदलाव करेंगे l पुराने मित्रों से मुलाकात होगी l जीवन साथी से विचार मिलेंगे l आज का दिन शांति के साथ बिताए

मीन: आज का दिन दुविधा में कटेगा l कोई काम अटक सकता है l सही समय पर सही निर्णय नहीं लेने से मन परेशान रहेगा l नौकरी व्यापार में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है l वाणी पर संयम रखें l काम के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं l रूठे साथी को मना लेंगे।

Related posts

VIDEO : पठान फिल्म को लेकर भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, “भगवा का अपमान करने वालों का मुंह तोड़ देंगे”, देखें वीडियो

admin

19 अप्रैल, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

6 दिसंबर सोमवार का पंचांग और राशिफल—

admin

Leave a Comment