खत्म हुई उम्मीद : ब्रिटेन में भारत का "इतिहास" बनते-बनते रह गया, ऋषि सुनक हारे, यूके की नई पीएम महिला चुनीं गईं - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक

खत्म हुई उम्मीद : ब्रिटेन में भारत का “इतिहास” बनते-बनते रह गया, ऋषि सुनक हारे, यूके की नई पीएम महिला चुनीं गईं

2 महीनों से पूरे देशवासियों की ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री को लेकर निगाहें लगी हुई थी। ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया जब भारतीय मूल के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद की रेस में आखिरी राउंड तक बने रहे। आखिरकार भारत आज इतिहास बनाने से चूक गया।
47 साल की “लिज ट्रस” ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी। उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हरा दिया। ऋषि सुनक ब्रिटिश पीएम की रेस हार गए हैं। यूके की विदेश मंत्री लिस ट्रस वहां की नई प्रधानमंत्री चुन ली गई हैं। वह बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी। सुनक करीब 21 हजार वोटों से चुनाव हारे हैं । लिस ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। ऋषि सुनक के ब्रिटेन में प्रधानमंत्री न बन पाने पर देशवासी निराश हो गए हैं। बता दें कि भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के प्रमुख एन नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। लेकिन ऋषि सुनक में ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस को कड़ी टक्कर दी। बता दें कि करीब 2 महीने पहले 7 जुलाई को बोरिस जॉनसन ने पार्टी नेता पद से इस्तीफा दिया था। जॉनसन के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री की रेस में पांच राउंड की प्रक्रिया को पार कर मुख्य मुकाबला ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच मुकाबला बना हुआ था। बोरिस जॉनसन कैबिनेट में ऋषि वित्त मंत्री जबकि लिज ट्रस विदेश मंत्री रह चुकी हैं। भारतीय मूल का ब्रिटेन का पहला प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं के चलते शुरुआत में ऋषि सुनक ने अपनी लोकप्रियता को खूब भुनाया लेकिन जैसे-जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ़ा दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन प्रधानमंत्री पद को लेकर किए गए सर्वों में लिज ट्रस हर बार ऋषि सुनक पर भारी पड़ती नजर आईं। आखिरकार आज शाम 5 बजे ब्रिटेन में लिज ट्रस को नई प्रधानमंत्री घोषित किया गया।

Related posts

IREvIND पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 2 रन से हराया, डकवर्थ एंड लुईस नियम के आधार पर जीता भारत

admin

जयपुर में कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने कहा ‘मैं भी हिंदू हूं’ लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं’

admin

America Georgia firing अमेरिका के जॉर्जिया में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत, पुलिस ने हमलावर को किया अरेस्ट

admin

Leave a Comment