प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब के भटिंडा में बुधवार को हुई सुरक्षा में चूक के बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा और कांग्रेस के नेता इस मामले में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर गृह मंत्रालय ने आज इसमें बड़ा एक्शन लिया है। गृह मंत्रालय ने 5 जिलों के एसपी समेत 13 अधिकारियों को तलब किया है। केंद्र के तीन अधिकारियों ने इन 13 अफसरों को तलब किया है। बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब के डीजीपी, आईजी और एपी स्तर के अधिकारियों को तलब किया गया है। मोगा, मुक्तसर साहिब, फरीदकोट और तरन तारन जिले के एसपी को भी तलब किया गया है। जानकारी के मुताबिक, 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुसैनीवाला शहीद स्मारक में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे। मौसम खराब होने के कारण बठिंडा एयरपोर्ट से सड़क का रास्ता लेना पड़ा। तभी किसानों ने रैली स्थल से 12 किमी पीछे एक फ्लाइओवर पर जाम लगा दिया। पीएम की सुरक्षा में इतनी बड़ी खामी का मुद्दा गरम है। वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर सुनवाई अब सोमवार को करेगा।