(BCCI big decision womens cricket team players happy) 'ऐतिहासिक फैसला" : भैया दूज पर बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को दिया "बड़ा तोहफा" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 4, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

(BCCI big decision womens cricket team players happy) ‘ऐतिहासिक फैसला” : भैया दूज पर बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को दिया “बड़ा तोहफा”

(BCCI Jay Shah womens cricket team historical decision) : आज भैया दूज के पावन पर्व पर बीसीसीआई ने बड़ा ऐतिहासिक फैसला करते हुए एक नए युग की शुरुआत भी की है। भैया दूज पर जब भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी अपने भाइयों को रक्षा का टीका लगा रही थी उसी दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें बड़ा उपहार देते हुए एलान किया कि अब पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों के समान आपको वेतन दिया जाएगा। जैसे ही बीसीसीआई के इस ऐतिहासिक फैसले की जानकारी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसका कारण भी हम आपको बता दें कि पिछले काफी समय से महिला खिलाड़ी पुरुष क्रिकेटरों के समान मैच फीस देने की मांग करती चली आ रही थी। आखिरकार बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटरों की मांगे आज पूरी कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने गुरुवार को इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा बीसीसीआई पुरुषों के समान ही महिलाओं को मैच फीस देगी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई ने भेदभाव से निपटने की दिशा में पहला कदम उठा लिया है। हम महिला क्रिकेटर्स के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी, क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।

Jay Shah womens cricket team historical decision

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पोस्ट करते हुए लिखा कि
महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। जय हिंद।’ टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख और टी-20 के लिए 3 लाख रुपये दिए जाएंगे। अगर महिला खिलाड़ियों की अभी मिल रही मैच फीस की बात करें तो यह औसतन 20 हजार रुपये हैं। यह सीनियर महिला टीम की फीस है, जो कि पुरुष क्रिकेट में अंडर-19 के खिलाड़ियों के बराबर है। जबकि सीनियर पुरुष टीम के खिलाड़ी हर रोज करीब 60 हजार रुपये की कमाई करते हैं। बीसीसीआई के इस बड़े कदम का भारत की पूर्व महिला क्रिकेटरों ने समर्थन किया है। पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज ने लिखा कि भारत में महिला क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक फैसला है। अगले साल WIPL के साथ पे इक्विटी पॉलिसी, हम भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। ऐसा बड़ा कदम उठाने के लिए बीसीसीआई और जय शाह का धन्यवाद। आज सचमुच खुशी हुई। वहीं पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान अंजुम चोपड़ा ने कहा, “बड़ी खबर! बीसीसीआई का बड़ा कदम।”

Related posts

योगी सरकार के मंत्रियों की जारी की गई लिस्ट, यह विधायक लेंगे शपथ

admin

BCCI announced All-India Men New chief selection commity : चेतन शर्मा टीम इंडिया के दोबारा बने चीफ सिलेक्टर, चार और मेंबर्स के नाम किए घोषित, बीसीसीआई ने जारी किया पत्र

admin

साधारण परिवार से आने वाले लड़के को मंत्री पद देकर विपक्ष को दिया करारा जवाब, मोदी-योगी मुसलमानों के सच्चे हितैषी: दानिश अंसारी

admin

Leave a Comment