यूपी में हिंसा को लेकर हाईलेवल मीटिंग खत्म: सीएम योगी ने लिए सख्त फैसले, अब हिंसा करने से पहले डरेंगे उपद्रवी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

यूपी में हिंसा को लेकर हाईलेवल मीटिंग खत्म: सीएम योगी ने लिए सख्त फैसले, अब हिंसा करने से पहले डरेंगे उपद्रवी

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़ हाथरस, अंबेडकर नगर आदि शहरों में हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शाम लखनऊ में हाई लेवल की बैठक की। ‌ इस बैठक में सीएम योगी के साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, समेत तमाम उच्च स्तरीय आला अधिकारी मौजूद रहे। ‌ सीएम योगी की मीटिंग के समय प्रदेश के तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। इस पूरी मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश में शांति बहाली पर विशेष फोकस किया गया। इसके साथ उन्होंने कहा कि दंगाइयों से निपटने के लिए हर जिले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटे । ‌इस मीटिंग के बाद सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दी है। ‘ट्वीट करते हुए सीएम योगी ने लिखा कि कार्रवाई ऐसी हो जो असामाजिक सोच रखने वाले सभी तत्वों के लिए एक नजीर बने। माहौल बिगाड़ने के बारे में कोई सोच भी न सके,ऐसे में संवाद और सेक्टर स्कीम लागू की जाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए फील्ड के अधिकारियों के पास सभी तरह के निर्णय लेने का अधिकार है। स्थानीय स्थिति-परिस्थिति को देखते हुए अपने यथोचित निर्णय लें। प्रत्येक दशा में सार्वजनिक/आमजन की संपत्ति को हुई क्षति की वसूली संबंधित दोषी व्यक्ति से ही कराई जाए अवैध कमाई समाज विरोधी कार्यों में ही खर्च होती है। ऐसे में साजिशकर्ताओं/अभियुक्तों के बैंक खातों/संपत्ति आदि का पूरा विवरण एकत्रित करें।‌‌ इनके वित्तीय स्रोत की गहनता से पड़ताल की जाए। बुल्डोजर की कार्रवाई पेशेवर अपराधियों/माफियाओं के विरुद्ध है। यह कार्रवाई सतत जारी रखी जाए। प्रदेश में किसी गरीब के घर पर गलती से भी कोई कार्रवाई नहीं होगी‌’। बता दें कि शुक्रवार को यूपी के कई शहरों में हुई हिंसा के बाद सड़कों पर अराजकता का माहौल बन गया था। प्रयागराज में पुलिस को दंगाइयों से निपटने के लिए गोली भी चलानी पड़ी। प्रयागराज में आज भी कुछ स्थानों पर दंगा भड़काने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया। 

Related posts

उपभोक्ताओं को मिली राहत : सीएनजी और पीएनजी के दाम हुए कम, नई कीमतें हुई लागू

admin

विश्व हिंदी दिवस विशेष, अंतरराष्ट्रीय पटल पर हिंदी ने राष्ट्र की बढ़ाई शान और पहचान, जानिए राष्ट्रभाषा के गौरवशाली इतिहास को

admin

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Leave a Comment