देश के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश के बाद सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में मानसूनी बारिश सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है। पिछले 24 घंटों में दोनों राज्यों में बारिश की वजह से करीब 7 लोगों की मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात से बारिश हो रही है। मंडी में बीते 15 घंटे की निरंतर बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है। इससे जगह जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिल रही है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मंडी के 4 मील, 9 मील और कैंचीमोड के पास अवरुद्ध हो गया है।


मौसम विभाग के अनुमान आज उत्तर-पश्चिम से लेकर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर और उसके आसपास के पूर्वी भारत में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश की आशंका है।

हिमाचल के कई जिले जैसे- कांड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और शिमला में पांच अगस्त को भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार यानी 5 अगस्त को ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर सोलन और हमीरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के शेष जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 8 अगस्त तक बारिश से राहत के आसार नहीं है। पूरे अगस्त महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान है।
वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand Weather News) को भी मौसम ने नहीं बख्शा है। भारी बारिश की वजह से देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में स्कूल, आंगनबाड़ी और कॉलेज को मंगलवार को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है।मौसम विभाग ने 5 अगस्त के लिए 7 जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली , रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट और हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब समेत 19 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।