उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद से मुलाकात की। इस मौके पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम धामी ने धार्मिक नगरी हरिद्वार का अलग स्वरूप देखने की बात कही। सीएम धामी ने कहा कि हरिद्वार में मौजूदा समय में जाम की बड़ी समस्या है जिसके लिए तेजी के साथ काम किया जा रहा है। हरिद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रिंग रोड का काम चल रहा है। इसके अलावा हरिद्वार की सुंदरता को बढ़ाने के लिए जल्द ही हरकी पैड़ी क्षेत्र में कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जिसके बाद हरिद्वार का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा। सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा को सकुशल और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना सरकार की प्राथमिकता है। जिसे लेकर सरकार की तरफ से सभी तैयारियां की जा रही हैं। अभी तक 11 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा 2023 के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं की व्यवस्था को देखते हुए यह भी निर्णय लिया है कि जो लोग होटल में बुकिंग करा लेंगे। उनका स्वतः ही चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।