(bermingham Alexander stadium commonwealth games closing India medal tally 4 no.) : इस बार इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खेल के आखिरी दिन भारत ने चार गोल्ड मिलाकर 6 पदक जीते। कॉमनवेल्थ गेम्स का सोमवार-मंगलवार की रात 12:30 बजे क्लोजिंग सेरेमनी होने जा रही है। भारतीय ओलंपिक संघ ने कॉमनवेल्थ गेम्स के क्लोजिंग सेरेमनी (समापन समारोह) के लिए टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल और मुक्केबाज निकहत जरीन को भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना है। कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी और 11 दिन भारत के लिए बहुत अच्छा रहा। भारत के कुल पदकों की संख्या 61 हो गई है, जिसमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य शामिल हैं। इसी के साख भारत खेलों की अंतिम स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर रहा।

आखिरी दिन पहले पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने महिला और पुरुष एकल में गोल्ड जीतकर भारत का मान बढ़ाया। अब शटलर सात्विक साईं राज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मिक्सड डबल में गोल्ड अपने नाम किया है। साथ ही टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल ने भी गोल्ड पर कब्जा किया। गेम्स के आखिरी मैच में भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई। इसी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो गया। उत्तराखंड अल्मोड़ा के रहने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के गोल्ड मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी है।



