दुनिया के महानतम बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 24 अप्रैल को अपना 49वां जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया था। सचिन के जन्मदिवस पर तमाम क्रिकेट प्रशंसकों के साथ कई दिग्गज हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी। सचिन ने अपना जन्मदिवस मुंबई स्थित अपने घर पर पत्नी और बच्चों के साथ मनाया। बता दें कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और बेटा अर्जुन तेंदुलकर हैं। अर्जुन क्रिकेट टीम से जुड़े हुए हैं। वहीं उनकी बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। सारा को क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं है बल्कि वह अपना करियर ग्लैमर्स की दुनिया में बनाना चाहती हैं। इसी को लेकर सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर खूब आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज वह अपने करियर की नई शुरुआत की वजह से सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 24 वर्षीय सारा तेंदुलकर बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहीं हैं। वे जल्द ही फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं। बता दें कि सारा को शुरू से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक है। सारा की भी सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 19 लाख फॉलोअर्स हैं। सारा को एक्टिंग काफी पसंद है । सारा ने लंदन यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई की है। बता दें कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने डॉक्टर अंजली तेंदुलकर से शादी की है।

