भारत सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने अब एयर सुविधा फार्म भरने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। अभी तक यात्रियों को एयर सुविधा फार्म भरना पड़ता था। सरकार ने एक नोटिस में कहा है कि भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को अब सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। ये फैसला आधी रात से लागू हो जाएगा। अब तक बोर्डिंग से पहले इस फॉर्म को भरना जरूरी था। फ्रीक्वेंट फ्लायर्स और ट्रैवल इंडस्ट्री भारत के लिए उड़ान भरने से पहले एयर सुविधा फॉर्म भरने और जमा करने की शर्त को खत्म करने की मांग कर रहे थे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार शाम को एक नोटिस में कहा, “वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए और कोविड-19 के टीकाकरण कवरेज में महत्वपूर्ण प्रगति के आलोक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ‘अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए संशोधित दिशा-निर्देश’ जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत ऑनलाइन एयर सुविधा पोर्टल पर स्व-घोषणा फॉर्म जमा करना बंद कर दिया गया है।