Rajiv Gandhi 79th Birth Anniversary Sadbhavna Divas : सद्भावना दिवस: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - Daily Lok Manch Former PM Rajiv Gandhi 79th Birth Anniversary Sonia Priyanka Rahul Gandhi Tribute
January 19, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Rajiv Gandhi 79th Birth Anniversary Sadbhavna Divas : सद्भावना दिवस: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 79वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी ने राजधानी दिल्ली में और राहुल गांधी ने लद्दाख में राजीव गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 में हुआ था। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने दिल्ली में ‘वीर भूमि’ पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा- “पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि”।

राहुल ने पिता को याद करते हुए ट्वीट में लिखा कि, “पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं – हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं।”

बता दें कि राहुल गांधी फिलहाल 25 अगस्त तक लद्दाख दौरे पर हैं। वे लेह से बाकायदा बाइक राइड करते हुए पैंगोंग त्सो लेक पहुंचे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। राहुल ने लिखा- ‘पैंगोंग त्सो जाने के रास्ते में। मेरे पिता कहते थे, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है।’

दरअसल राहुल अपने पिता राजीव गांधी की 79वीं जन्मतिथि (20 अगस्त) के मौके पर यहां पहुंचे हुए हैं। वे आज राजीव गांधी को पैंगोंग लेक पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दिन को कांग्रेस सद्भावना दिवस के तौर पर मनाती है। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल पहली बार यहां पहुंचे हैं। बता दें कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद साल 1984 में राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे। वहीं अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बेहतरीन कार्य किए ।

1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली में बम धमाके में हुई उनकी हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। उनकी हत्या श्रीलंका में स्थित एक सशस्त्र तमिल अलगाववादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलएलटीई) ने की थी। वे आज भी युवाओं द्वारा याद किए जाते हैं।

Related posts

Diamond League Final डायमंड लीग फाइनल्स में नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर, वेबर ने पहली ट्रॉफी जीती

admin

संन्यास : भारत के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने पेशावर टेनिस को कहा अलविदा, दो दशक के खेल करियर का हुआ अंत

admin

Kerala nurse nimisha Priya बड़ी खबर : यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की कल होने वाली फांसी टल गई, केंद्र की मोदी सरकार की कूटनीति मामले में एक और बड़ी जीत, जानिए मामला

admin

Leave a Comment