खुशखबरी :  “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” आज से लागू, पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को केंद्र सरकार देगी 15 हजार रुपए, पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा - Daily Lok Manch
August 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

खुशखबरी :  “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” आज से लागू, पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को केंद्र सरकार देगी 15 हजार रुपए, पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया। मोदी ने युवाओं के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लॉन्च करने का ऐलान किया। इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।




79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से एक बड़ा ऐलान देश के युवाओं के लिए किया है। दरअसल, पीएम मोदी ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी देते हुए “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” को लॉन्च किया। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। यह राशि लड़का और लड़की हर युवा उम्मीदवार को मिलेगी। सरकार ने इस योजना के लिए 1 लाख करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दी है।

पीएम मोदी ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा, “15 अगस्त के मौके पर आज देश के नौजवानों के लिए एक खुशखबरी है। आज ही के दिन से मेरे देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना को हम लागू कर रहे हैं। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना आज ही से लागू हो रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवान बेटे बेटी को 15000 रुपये सरकार के तरफ से दिए जाएंगे। साथ ही जो कंपनियां नये रोजगार देने के अवसर ज्यादा जुटाएंगी उनको भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।”

PM Modi Announcements: GST में बदलाव से लेकर पहली नौकरी पर ₹15 हजार तक, जानें लाल किले से PM मोदी के बड़े एलान

दिवाली पर मिलेगा तोहफा, जीएसटी दरों में होगा बदलाव


पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली में हम बड़ा सुधार करने वाले हैं। बीते आठ साल में हमने जीएसटी से टैक्स व्यवस्था को सरल किया है। आठ साल बाद समय की मांग है कि हम इसका रिव्यू करें। हमने इसकी समीक्षा की। राज्यों से बात की। हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर आ रहे हैं। बहुत बड़ी सुविधा बनेगी। हमारे उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बल मिलेगा।

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू
युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना लागू की गई। पीएम मोदी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे-बेटी को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। कंपनियां को भी जो ज्यादा रोजगार जुटाएगा, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना करीब 3.5 करोड़ नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बनाएगी।

डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन
पीएम मोदी ने कहा कि भारत नया मिशन शुरू करने जा रहा है। भारत एक डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन शुरू करने जा रहा है। यह ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए हमारी अहम घोषणा है। इसके जरिये हम समुद्र के भीतर तेल और गैस भंडार खोजने की दिशा में काम करेंगे। 

नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया क्रिटिकल मिनरल को लेकर सतर्क हो गया है। हमारे लिए भी क्रिटिकल मिनरल्स में आत्मनिर्भरता अनिवार्य है। रक्षा, तकनीक, आदि क्षेत्रों में क्रिटिकल मिनरल्स की काफी बड़ी भूमिका है। इसलिए नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन हमने लॉन्च किया है। 1200 से अधिक स्थानों पर खोज का अभियान चल रहा है। हम क्रिटिकल मिनरल्स की दिशा में भी आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है।

मेड इन इंडिया जेट इंजन
पीएम मोदी ने कहा कि भारत आधुनिक ईकोसिस्टम तैयार कर रहा है। हर क्षेत्र में यह ईकोसिस्टम देश को आत्मनिर्भर बनाएगा। आज मेरा देश के युवा वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, और सरकार के सभी विभागों से आह्वान है कि क्या हमारा अपना मेड इन इंडिया फाइटर जेट्स के लिए जेट इंजन हमारा होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए। 

टास्क फोर्स गठन
पीएम मोदी ने कहा कि अगली पीढ़ी के सुधार के लिए हमने एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया है। वर्तमान नीतियां 21वीं सदी और वर्तमान वातावरण के अनुकूल तैयार हो। उसका समयबद्ध तरीके से काम हो इसके लिए हमने टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स सभी तरह के उद्योगों के लिए काम आसान बनाएगी।

पीएम धनधान्य कृषि योजना
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने पीएम धनधान्य कृषि योजना को आरंभ किया है। हमने ऐसे 100 जिलों की पहचान की है, जहां खेती कमजोर है। इस योजना के जरिए हम उन 100 जिलों में खेती को बेहतर कराने की कोशिश कर रहे हैं। भारत के मछुआरे, पशुपालकों से जुड़ी कोई भी अहितकारक नीति के आगे मोदी दीवार बनकर खड़ा है। 

ज्ञान भारतम योजना
पीएम मोदी ने कहा कि भाषाएं जितनी विकसित होंगी, हमारे नॉलेज को उतना ही बल मिलने वाला है। जब डाटा का जमाना है तो यह भाषाएं दुनिया को भी ताकत दे सकती हैं। हमारी सभी भाषाओं के लिए हर किसी को काम करना चाहिए। हम ज्ञान भारतम योजना के तहत जहां भी हस्तलिखित ग्रंथ, पांडुलिपियां हैं, पुराने दस्तावेज हैं, उन्हें सामने लाने के लिए तकनीक के आधार पर काम कर रहे हैं।

हाई पावर्ड डेमोग्राफी मिशन
पीएम मोदी ने कहा कि षड़यंत्र के तहत, सोची समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है। एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं। ये घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं। ये घुसपैठिये मेरे देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं। ये घुसपैठिए आदिवासियों के घरों में घुसकर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इसलिए हम हाई पावर्ड डेमोग्राफी मिशन शुरू कर रहे हैं।

मिशन सुदर्शन चक्र
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 10 साल में यानी 2035 तक राष्ट्र के सभी अहम स्थलों को तकनीक के नए प्लेटफॉर्म द्वारा पूरी तरह सुरक्षा का कवच दिया जाएगा। मैं 2035 तक इसके लिए राष्ट्रीय कवच को विस्तार देना चाहता हूं। अब देश मिशन सुदर्शन चक्र लॉन्च करेगा। यह सुदर्शन चक्र एक ताकतवर वेपन सिस्टम दुश्मन के हमले को न्यूट्रलाइज तो करेगा ही बल्कि दुश्मन पर कई गुना तेज पलटवार भी करेगा। 

Related posts

5 नवंबर , रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

शाम छह बजे तक के मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

WPL Auction 2023 रचा इतिहास : महिला क्रिकेट खिलाड़ी हुई मालामाल, विमेंस प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना ने बनाया कीर्तिमान, लाखों-करोड़ों में लगी बोली, जानिए कौन सी खिलाड़ी कितने में बिकीं

admin

Leave a Comment