केंद्र सरकार ने दिल्ली एम्स में कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे मरीजों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, दिल्ली एम्स (Delhi Aiims) कैंसर और शुगर सहित अन्य बीमारियों के लिए मुफ्त में दवा देने जा रही है। एम्स में मुफ्त दवाओं की लिस्ट में 63 अन्य दवाओं को जोड़ा है। ये दवाएं भी अब एम्स फॉर्मेसी में मुफ्त में मिलेंगी। जिससे मरीजों को फायदा होगा। उन्हें इन दवाओं के लिए पैसे नहीं देने होंगे। ना ही बाहर से खरीदने की जरूरत होगी। इस तरह दिल्ली एम्स अब कुल 359 दवाएं मरीजों को फ्री में देगा। इस खबर से दिल्ली एम्स के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा दिल्ली एम्स ने कुछ और नियम भी लागू किए हैं।
previous post
next post