49 साल के हुए क्रिकेट के भगवान : महान खिलाड़ी का महानता भरा जीवन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
मनोरंजन स्पोर्ट्स

49 साल के हुए क्रिकेट के भगवान : महान खिलाड़ी का महानता भरा जीवन

पृथ्वी पर बहुत ही कम ऐसे लोग होते हैं जिसे दुनिया महानतम की श्रेणी में खड़ा कर देती है। यही नहीं प्रशंसक उन्हें भगवान का दर्जा भी देते हैं। चाहे क्रिकेट का मैदान में हो या निजी जीवन में हमेशा मधुर व्यवहार में नजर आए। आज 24 अप्रैल है। आज के दिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्म हुआ था। 49 साल के हो चुके सचिन तेंदुलकर के बारे में आइए जानते हैं उनके क्रिकेट करियर और निजी जिंदगी के बारे में। सचिन ने मैदान में जितनी कीर्तिमान बनाए उससे अधिक निजी जिंदगी में भी अपने मधुर व्यवहार से देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के प्रशंसकों का दिल जीता। शायद ही ऐसा कोई देश होगा जहां इस महान खिलाड़ी के चाहने वाले न हों। ‘सचिन की लोकप्रियता इस कदर है कि अभी पिछले दिनों ब्रिटेन के प्रधानमंत्री दो दिवसीय (21 और 22 अप्रैल) को भारत दौरे पर आए थे। अपनी भारत यात्रा के दौरान बोरिस जॉनसन ने कहा था कि मेरा यहां सचिन तेंदुलकर के जैसा ही स्वागत हुआ है। जॉनसन ने कहा कि मुझे लगा जैसे मैं तेंदुलकर हूं’। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी नहीं बल्कि कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष सचिन के खेल और व्यवहार के प्रशंसक हैं। बता दें कि 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में सचिन का जन्म हुआ था। उनके पिता रमेश तेंदुलकर बांग्ला और बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार सचिन देव बर्मन के फैन थे, इसलिए उनका नाम सचिन रखा गया। सचिन ने दो साल की उम्र में ही हाथ में बल्ला पकड़ लिया था। तेंदुलकर की क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते पिता ने उनका दाखिला गुरु रमाकांत आचरेकर के यहां करा दिया, जिन्होंने सचिन की क्रिकेट प्रतिभा को अच्छी तरह से निखारा। अपने गुरु आचरेकर के आखिरी समय तक सचिन आज्ञाकारी शिष्य बने रहे। क्रिकेट जगत में विशेष योगदान देने पर भारत सरकार ने सचिन तेंदुलकर को ‘देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न’ से सम्मानित किया है। 

24 साल के क्रिकेट करियर में तेंदुलकर ने बनाए कई विश्व रिकॉर्ड–

क्रिकेट के भगवान ने अपने 24 साल के शानदार करियर के साथ कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसके साथ उन्होंने अपनी मधुर शैली से दुनिया भर के खिलाड़ियों को मुरीद भी बनाया । ‌ग्राउंड में हो या बाहर हमेशा वे कंट्रोवर्सी (बयान और विवादों) से दूर रहे। ‌सचिन ने 16 साल की उम्र में 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करते हुए पहला टेस्ट मैच खेला था। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच की पहली पारी में सचिन 15 रन ही बना पाए। एक महीने बाद सचिन ने 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ ही गुजरांवाला में अपना वनडे डेब्यू किया था, इस मैच में वह जीरो पर आउट हुए थे। अपने पहले मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे चलकर दुनिया के महानतम बल्लेबाज बने। टेस्ट, वनडे में सबसे ज्यादा रन, शतक का रिकॉर्ड अपने 24 साल लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन ने बैटिंग के लगभग सभी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। अपने 200 टेस्ट में उन्होंने 15921 रन बनाए और 51 शतक और 68 अर्धशतक जड़े। वहीं, 463 वनडे में 49 शतकों और 96 अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 18426 रन बनाए। सचिन के नाम टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक शतक और रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेला था। अपनी आखिरी टेस्ट पारी में सचिन 74 रन बनाकर आउट हुए थे। सचिन ने डॉ. अंजली तेंदुलकर से शादी की। उनके दो बच्चे अर्जुन और सारा तेंदुलकर हैं। वह मुंबई में रहते हैं। 

Related posts

Amitabh Bachchan turns 80, special screening of his iconic films held in Mumbai

Amitabhbachchan #BigB #AmitabhBachchanBirthday #Bachchan #bollywood #AmitabhBachchanTurns80

admin

राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी : भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता और निर्देशक रहे राज कपूर की फैमिली ने पीएम मोदी से मुलाकात की

admin

छाया जोश : विश्व के तीसरे सबसे बड़े खेलों के “महाकुंभ” का चंद घंटों में होगा आगाज, देश के खिलाड़ी तिरंगा लेकर करेंगे मार्च पास्ट

admin

Leave a Comment