UP board 10th and 12th result release लड़कियों ने फिर मारी बाजी : यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, हाई स्कूल में प्रियांशी और इंटर में शुभ ने किया टॉप, देखिए टॉपर लिस्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश शिक्षा और रोज़गार

UP board 10th and 12th result release लड़कियों ने फिर मारी बाजी : यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, हाई स्कूल में प्रियांशी और इंटर में शुभ ने किया टॉप, देखिए टॉपर लिस्ट

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है। यूपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। छात्राओं का पास प्रतिशत 93.34 फीसदी रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 86.34 प्रतिशत रहा है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 89.78 और 12वीं का 75.52 दर्ज किया गया है। बता दें कि 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 83 और लड़कों का 69.34 दर्ज किया गया है। बोर्ड सचिव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से रिजल्‍ट की घोषणा की है। हाईस्‍कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। प्रियांशी ने 600 में से 590 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय हैं। तीसरे नंबर पर अयोध्या की मिसख्त नूर रहीं। 12वीं में महोबा जिले के शुभ छाबरा बने टॉपर। शुभ छाबरा ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं। सौरभ गंगवाल दूसरे तो अनामिका तीसरे स्थान पर रही हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। इस साल 58,85,745 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 31,16,487 कक्षा 10वीं के छात्र और 27,69,258 कक्षा 12वीं के छात्र शामिल थे। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन इस साल 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थी। परीक्षा में शामिल 58 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का रिजल्ट आज एक साथ जारी किया गया है।

यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट में टॉपर्स



यूपी बोर्ड 12वीं में महोबा के शुभ चापरा ने टॉप किया.

महोबा के शुभ चापरा को 12वीं में 97.80 प्रतिशत अंक.

12वीं में पीलीभीत के सौरभ गंगवार को दूसरा स्थान.

पीलीभीत के सौरभ गंगवार को 12वीं में 97.20% अंक.

इटावा की अनामिका को भी 12वीं परीक्षा में दूसरा स्थान.

12वीं की परीक्षा में अनामिका को 97.20 प्रतिशत अंक.

12वीं में फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय को तीसरा स्थान.

12वीं में फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय को 97% अंक.

12वीं परीक्षा में फतेहपुर की खुशी को भी तीसरा स्थान.

12वीं परीक्षा में फतेहपुर की खुशी को 97 प्रतिशत अंक.

12वीं परीक्षा में सिद्धार्थनगर की सुप्रिया को भी तीसरा स्थान.

सिद्धार्थनगर की सुप्रिया को 97 प्रतिशत अंक मिले.

12वीं की परीक्षा में इटावा के शिवा को चौथा स्थान.

12वीं में कन्नौज के पीयूष तोमर को भी चौथा स्थान.

12वीं में प्रयागराज की सुभाषना को भी चौथा स्थान.

12वीं में फतेहपुर के बीकाराम सिंह को भी चौथा स्थान.

12वीं में फतेहपुर के निखिल तिवारी को भी चौथा स्थान…

हाईस्कूल के टॉपर्स–

रैंक छात्र-छात्राओं के नाम और जगह 600 में से हासिल हुए अंक–


1. प्रियांशी सोनी, सीतापुर 590
2. कुशाग्र पांडे, कानपुर देहात 587
2. निश्खत नूर, अयोध्या 587
3. अर्पित गंगवार, पीलीभीत 586
3. कृष्णा झा, मथुरा 586
3. श्रेयसी सिंह, सुल्तानपुर 586



यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर उपलब्ध कराया गया है। कक्षा 10वीं उत्तर प्रदेश के परिणाम 2023 तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्मतिथि सहित क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में 58.8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

Related posts

Earthquake : भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटकों से लोगों की उड़ गई नींद, नेपाल में 6 लोगों की मौत

admin

यूपी में सपा की सरकार बनाने के लिए अखिलेश यादव के सपने में भगवान श्रीकृष्ण नहीं आते होंगे

admin

Earthquake earthquake Afganistan centre North Indian UP Uttarakhand Himachal Pradesh : उत्तर भारत भूकंप के तेज झटकों से थर्राया, उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में धरती डोली, घबराकर लोग घरों से बाहर निकले, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment