जल्द स्वस्थ होकर उठो राजू, पूरा देश तुम्हारी "हंसी" के इंतजार में है, एक बार फिर हालत गंभीर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

जल्द स्वस्थ होकर उठो राजू, पूरा देश तुम्हारी “हंसी” के इंतजार में है, एक बार फिर हालत गंभीर

(comedian Raju shrivtastav Health update) : पिछले तीन दशक से बॉलीवुड और पूरे देश को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव यह जल्दी ठीक होने का लाखों-करोड़ों लोग दुआ कर रहे हैं। वहीं दिल्ली स्थित एम्स में डॉक्टरों की टीम राजू को बचाने के लिए रात-दिन एक किए हुए हैं। 2 दिन पहले लग रहा था कि राजू पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे। लेकिन अब एम्स में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव के हेल्थ का अपडेट देते हुए बताया है इसकी उनकी हालत फिर गंभीर हो गई है। इसके बाद कानपुर समेत देशभर से हजारों की संख्या में उनके प्रशंसक और परिवार अस्पताल लोग दिल्ली में पहुंचना शुरू हो गए हैं।
बुधवार शाम को उनकी तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। अब देशवासी राजू के लिए दवा के साथ दुआ भी कर रहे हैं। कल रात में उनकी हालत है गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन किया है। स्कैन रिपोर्ट में राजू श्रीवास्तव के दिमाग में सूजन बताई जा रही है। डॉक्टरों ने परिजनों को जवाब देते हुए कहा कि उनका ब्रेन डेड है और हार्ट सही से काम नहीं कर रहा है। उनके बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि दिमाग में सूजन के चलते पानी मिला है। डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बताई है। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शेखर सुमन कवि कुमार विश्वास और गायक कैलाश खेर राजू श्रीवास्तव के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। सिंगर कैलाश खेर ने भी राजू श्रीवास्तव के लिए 21 संतों से मृत्युंजय जाप कराने के लिए कहा था। परिवार अब धार्मिक आस्थाओं के साथ राजू की अच्छी सेहत के लिए प्रयास कर रहा है। राजू श्रीवास्तव के होमटाउन कानपुर, काशी विश्वनाथ धाम उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है। बता दें कि 10 अगस्त को राजधानी दिल्ली में एक होटल में राजू श्रीवास्तव को वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आया था। ‌ जिसके बाद उन्हें इन दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेता राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने के लिए परिजनों से अपडेट ले रहे हैं



Related posts

उपभोक्ताओं को राहत : एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में की बड़ी कटौती, आज से हुए यह तीन बदलाव जो आपको करेंगे प्रभावित

admin

भाजपा सांसद ने ट्वीट करके मुख्तार अब्बास नकवी को इस राज्य का राज्यपाल बनने पर एडवांस में दे दी बधाई

admin

MP hotel collapsed: मध्यप्रदेश में भाजपा नेता के आलीशान होटल को चंद सेकंडों में ही डायनामाइट लगाकर जमींदोज कर दिया, देखते ही भरभरा कर गिर गई पूरी बिल्डिंग, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment