उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण में विधानसभा सत्र होने के बाद शुक्रवार सुबह वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। सीएम धामी ने अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों को इलाज और दवा समय से मिल रही है या नहीं जानकारी भी ली।
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में खासकर राज्य के पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने का काम हमारी सबसे बड़ी और पहली प्राथमिकता है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गैरसैंण में बन रहे 50 बेड के उप जिला चिकित्सालय के नए भवन का काम तेज़ी से चल रहा है। ये देख कर उनको अच्छा लगा। उन्होंने कार्यदाई एजेंसी को इसका निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।