रामनगर में शुरू हुई जी-20 शिखर समिट, सीएम धामी ने विदेशी मेहमानों का किया स्वागत, तीन दिन आयोजित होने वाली बैठक में कई बिंदुओं पर होगी चर्चा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 28, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

रामनगर में शुरू हुई जी-20 शिखर समिट, सीएम धामी ने विदेशी मेहमानों का किया स्वागत, तीन दिन आयोजित होने वाली बैठक में कई बिंदुओं पर होगी चर्चा


उत्तराखंड का छोटा सा शहर रामनगर ने मंगलवार को विदेशी मेहमानों का दिल खोलकर स्वागत किया। रामनगर में 28 से 30 मार्च तक तीन दिन के लिए आयोजित जी-20 समिट कार्यक्रम के लिए 17 देशों से 38 मेहमान मंगलवार को पंतनगर पहुंचे। सम्मेलन में आने वाले विदेशी व भारतीय अतिथियों के स्वागत के लिए रामनगर के लोग उत्साहित दिखे। मानव श्रृंखला बनाकर रामनगर वासियों ने विदेशी अतिथियों का फूलों से स्वागत किया। इस दौरान यह मेहमान पहाड़ी गीतों से इतने मंत्रमुग्‍ध हुए कि झूमने लगे। इस दौरान पंतनगर एयरपोर्ट पर मेहमानों को कुमाऊंनी संस्कृति की झलक देखने को मिली। एयरपोर्ट पर छोलिया नृत्य और वाद्य यंत्र बजाकर उनका स्वागत किया गया। पंतनगर एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच मेहमान पहले रुद्रपुर और फिर लंच के बाद रामनगर के लिए रवाना हुए। मेहमान आठ लग्जरी बस में सवार थे। काफिले में 23 वाहन शामिल थे। आज रामनगर में राउंड टेबल कार्यक्रम की पहली बैठक हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में आने वाले कई देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया है।चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम की पहली बैठक दो दिन चलेगी। इसके बाद 25 से 27 मई को नरेंद्रनगर, ऋषिकेश में दूसरी बैठक होगी। यह बैठक भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की होगी। तीसरी बैठक नरेंद्रनगर, ऋषिकेश में ही 26 से 28 जून को होगी। इस बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप मंथन करेगा।



जी 20 बैठक को लेकर रामनगर शहर खूब सजाया गया है। इस मौके पर सीएम धामी ने स्कूल का लोकार्पण किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लीडरशिप में भारत G20 समिट की अध्यक्षता कर रहा है, जो देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा इसको लेकर अनेक कार्यक्रम पूरे भारत में आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी वर्किंग कमेटी की तीन बैठकें आयोजित हो रही है। प्रदेशवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि पहली बैठक उत्तराखंड के पर्यटन नगरी रामनगर में हो रही है। रामनगर में राउंड टेबल बैठक की चर्चा पूरे विश्व में होगी। सीएम धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा इस बैठक से पूरी दुनिया के लोग देवभूमि उत्तराखंड और पर्यटन नगरी रामनगर को जान पाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा पूरे विश्व से आने वाले लोग जहां एक ओर उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू होंगे। वहीं हमारे प्रदेश का नाम भी विश्व पटल पर रोशन होगा। सीएम धामी ने कहा इस बैठक के जरिए दुनिया भर के लोग हमारी संस्कृति और परंपरा को देख सकेंगे. दरअसल, सीएम पुष्कर सिंह धामी G20 बैठक की समीक्षा के लिए रामनगर पहुंचे हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। बता दें कि रामनगर में जिन-जिन क्षेत्रों से डेलीगेट्स गुजर रहे हैं, उन क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। पूरे शहर को कुमाऊंनी संस्कृति से सजाया गया है और रामनगर पहुंचने पर मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया है। बता दें कि रामनगर में आयोजित जी-20 सम्मेलन में 17 देशों के 38 प्रतिनिधि पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। सम्मेलन में रूस से चार, नाइजीरिया से दो, कोरिया गणराज्य से एक, संयुक्त राज्य अमेरिका से दो, ब्राजील से एक, चीन से दो, ब्रिटेन से पांच, जापान से एक, फ्रांस से तीन, इटली से दो, साउथ अफ्रीका से तीन, स्पेन से एक, ऑस्ट्रेलिया से एक, नीदरलैंड से दो, यूरोपीय संघ से दो, सऊदी अरब से चार और कनाडा से दो प्रतिनिधि सहित कुल 38 प्रतिनिधि उत्तराखंड पहुंचे हैं।

इन बिंदुओं पर होगी भारत की प्राथमिकताएं :-

1. हरित, विकास, जलवायु वित्त और लाइफ

2. त्वरित, समावेशी और लचीला विकास

3. एसडीजी (सबस्टेनिबल डवलपमें गोल्स) पर प्रगति में

तेजी लाना

4. तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना

5. 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान

6. महिलाओं के नेतृत्व में विकास।

Related posts

5 अगस्त, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

सेना का मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक पुनर्निर्माण सामग्री लेकर केदारनाथ धाम पहुंचा

admin

VIDEO : राजशाही अंदाज : थानेदार के ट्रांसफर होने पर दी गई “भौकाली विदाई,” पुलिसकर्मियों ने महंगी गाड़ी में बैठाकर शहर के लगाए चक्कर, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment