UK India FTA Deal फ्री ट्रेड एग्रीमेंट : भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार के खुले नए द्वार,  दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक करार, भारतीय बाजार में यूके के कई उत्पाद होंगे सस्ते - Daily Lok Manch
July 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

UK India FTA Deal फ्री ट्रेड एग्रीमेंट : भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार के खुले नए द्वार,  दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक करार, भारतीय बाजार में यूके के कई उत्पाद होंगे सस्ते

भारत और यूनाइटेड किंगडम ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) पर हस्ताक्षर किए, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “साझा समृद्धि की योजना” करार दिया। चेकर्स एस्टेट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ मुलाकात के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

पीएम मोदी ने कहा- ‘यह समझौता यूके में बेहतर बाजार पहुंच देगा’

इस दौरान पीएम मोदी ने स्टारमर के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा, “यह समझौता भारतीय टेक्सटाइल, फुटवियर, रत्न-आभूषण, समुद्री खाद्य, और इंजीनियरिंग सामान को यूके में बेहतर बाजार पहुंच देगा।”

भारतीय कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग के लिए नए अवसर खुलेंगे

उन्होंने यह भी कहा कि ”भारतीय कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग के लिए नए अवसर खुलेंगे, जिससे युवा, किसान, मछुआरे, और एमएसएमई लाभान्वित होंगे। दूसरी ओर, यूके के मेडिकल डिवाइस और एयरोस्पेस जैसे उत्पाद भारत में किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे।”



दोनों देशों में निवेश और रोजगार के नए अवसर बनेंगे

पीएम मोदी ने कहा, डबल कॉन्ट्रीब्यूशन कन्वेंशन पर सहमति से टेक्नोलॉजी और फाइनेंस जैसे सेवा क्षेत्रों को नई ऊर्जा मिलेगी, कारोबारी लागत कम होगी, और निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा। पीएम मोदी ने कहा, “यूके की अर्थव्यवस्था को भारतीय कुशल प्रतिभा का लाभ मिलेगा, जिससे दोनों देशों में निवेश और रोजगार के नए अवसर बनेंगे।”

दोनों देशों ने ‘विजन-2035’ किया जारी

दोनों देशों ने ‘विजन-2035’ जारी किया, जो टेक्नोलॉजी, रक्षा, जलवायु, शिक्षा, और लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने का रोडमैप है। रक्षा सहयोग के लिए डिफेंस इंडस्ट्रियल रोडमैप और टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनिशिएटिव को और सशक्त करने पर जोर दिया गया। पीएम मोदी ने कहा, “एआई से लेकर महत्वपूर्ण खनिज, सेमीकंडक्टर, और साइबर सुरक्षा तक, हम मिलकर भविष्य का निर्माण करेंगे।”

शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति का जिक्र कर कहा- ‘यूके की 6 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोल रही हैं’

पीएम मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि यूके की छह यूनिवर्सिटियां भारत में कैंपस खोल रही हैं, जिसमें हाल ही में गुरुग्राम में साउथ हैम्पटन यूनिवर्सिटी का उद्घाटन शामिल है।

पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा के लिए स्टारमर का आभार व्यक्त किया

आतंकवाद के खिलाफ साझा प्रतिबद्धता जताते हुए, पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा के लिए स्टारमर का आभार व्यक्त किया और कहा, “आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मापदंड स्वीकार्य नहीं।” दोनों देश आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण और इंडो-पैसिफिक, यूक्रेन, और पश्चिम एशिया में शांति-स्थिरता के लिए सहयोग बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा, “आज का युग विस्तारवाद का नहीं, विकासवाद का है।”

पीएम मोदी ने अहमदाबाद हादसे में मारे गए यूके नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की

पीएम मोदी ने अहमदाबाद हादसे में मारे गए यूके नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और भारतीय मूल के लोगों को दोनों देशों के बीच “लिविंग ब्रिज” बताया, जो यूके की अर्थव्यवस्था, संस्कृति, खेल, और सार्वजनिक सेवाओं में योगदान दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने स्टारमर को भारत यात्रा का दिया निमंत्रण

टेस्ट क्रिकेट सीरीज के दौरान मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में क्रिकेट का उल्लेख किया और स्टारमर को भारत यात्रा का निमंत्रण दिया। यह समझौता और ‘विजन-2035’ दोनों देशों की साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

भारत में क्या-क्या हो जाएगा सस्ता, कंपलीट लिस्ट

स्कॉच व्हिस्की और जिन: इन पर लगने वाला टैरिफ यानी आयात शुल्क तुरंत 150% से घटकर 75% हो जाएगा। अगले 10 सालों में इसे 40% तक कम कर दिया जाएगा। इससे स्कॉच व्हिस्की और जिन भारत में काफी किफायती हो जाएंगे।

मेडिकल डिवाइसेस और एयरोस्पेस पार्ट्स: भारत में मेडिकल डिवाइस और एयरोस्पेस पार्ट्स जैसे कई उत्पादों को ब्रिटेन से किफायती दामों पर आयात किया जा सकेगा, जो भारतीय उद्योगों और लोगों के लिए लाभदायक होगा।

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद: ब्रिटेन से आने वाले मोबाइल, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स पर भी टैक्स कम होने की संभावना है। इससे वे सस्ते हो सकते हैं।

जूते, कपड़े और फैशन उत्पाद: ब्रिटेन से आयात होने वाले जूते, कपड़े, फैशन से जुड़े सामान और चमड़े के उत्पादों पर भी शुल्क कम होगा। इससे इनकी कीमतें घटेंगी।

आभूषण और रत्न: यूके से आने वाले आभूषणों और रत्नों पर भी कस्टम ड्यूटी घटने से उनकी कीमतों में कमी आ सकती है।

कुछ खाद्य उत्पाद: चॉकलेट और बिस्कुट जैसे ब्रिटिश फूड प्रोडक्‍ट पर भी टैरिफ कम होगा। इससे वे सस्ते हो जाएंगे। डेयरी उत्पादों जैसे संवेदनशील कृषि उत्पादों को टैरिफ छूट से बाहर रखा गया है।

भारत को मिलने वाले अन्य बड़े फायदे

भारतीय निर्यातकों को बढ़ावा: इस समझौते से लगभग 99% भारतीय निर्यातकों को ब्रिटेन में शुल्क-मुक्त पहुंच मिलेगी। इससे श्रम-प्रधान क्षेत्रों के लिए लगभग 23 अरब डॉलर के अवसर खुलेंगे। इससे कपड़ा, रत्न और आभूषण, ऑटो कंपोनेंट्स, जूते और मशीनरी जैसे क्षेत्रों को बड़ा फायदा मिलेगा।

सर्विस सेक्‍टर को बढ़ावा: भारतीय फर्मों और फ्रीलांसरों को ब्रिटेन के 36 सेवा क्षेत्रों में बिना ‘इकोनॉमिक नीड्स टेस्ट’ के पहुंच मिलेगी। भारतीय पेशेवर 35 ब्रिटिश क्षेत्रों में 24 महीने तक काम कर सकेंगे, भले ही उनका देश में कोई कार्यालय न हो।

सामाजिक सुरक्षा भुगतान में छूट: भारतीय पेशेवरों को इस डील के तहत तीन साल के लिए ब्रिटेन के सामाजिक सुरक्षा भुगतान से छूट मिलेगी। इससे उन्हें सालाना हजारों पाउंड की बचत होगी।

यह समझौता भारत-ब्रिटेन के आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और रोजगार सृजन के नए रास्ते खोलेगा।

Related posts

15 अप्रैल, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

(BYD ATTO3 electric SUV CAR safety crash test 5 Star rating) : सुरक्षा में खरी उतरी : इस इलेक्ट्रिक कार का हुआ क्रैश टेस्ट, “5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली”

admin

यूपी में भाजपा ने पहली बार एक साथ 70 जिलाध्यक्ष घोषित किए, 22 नेताओं को दोबारा मिला मौका, अभी 28 जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष बनाए जाने बाकी, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment