यहां देखें वीडियो 👇
अगले क्षण क्या होने वाला है, इसे कोई नहीं जानता है। यूपी के गाजीपुर के रहने वाले चार दोस्त प्लेन में खूब इंजॉय कर रहे थे और फेसबुक लाइव पर भी अपने मित्रों और परिवार के लोगों को नेपाल की खूबसूरत वादियां और अपने हवाई सफर का लाइव प्रसारण दिखा रहे थे। उस दौरान इन चारों दोस्तों ने सोचा भी नहीं होगा कि अगले क्षण ही मौत उनका इंतजार कर रही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 1 दिन पहले यानी रविवार, 15 जनवरी को नेपाल में हुए दर्दनाक विमान हादसे के बारे में। बता दें कि रविवार को काठमांडू से पोखरा पोखरा आ रहा “यति एयरलाइंस’ का 72 सीटर विमान एयरपोर्ट से कुछ दूर पहले ही क्रैश हो गया। इस विमान में 68 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे। हादसे के बाद विमान पहाड़ी से टकराकर खाई में गिर गया और आग का गोला बन गया। यह हादसा इतना वीभत्स था कि विमान में आग की भयंकर लपटें निकलने लगी। विमान में सवार यात्रियों के चिथड़े उड़ गए। मौके पर कुछ देर बाद ही राहत बचाव दल पहुंच गया। लेकिन अभी तक प्लेन में से कोई जिंदा यात्री नहीं बच सका है। अभी तक 69 शव बरामद हुए हैं। इस विमान में 72 यात्रियों में से 53 नेपाल, 5 उत्तर प्रदेश, 4 रूसी यात्री, दो साउथ कोरिया, आयरलैंड, अर्जेंटीना और फ्रांस का एक-एक नागरिक सवार था। इस विमान हादसे से भारत और नेपाल में शोक की लहर है। इस विमान हादसे में चार उत्तर प्रदेश के भी यात्रियों की दुखद मृत्यु हुई है। वहीं संजय जायसवाल बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया गांव का रहने वाला था। नेपाल विमान हादसे में मारे गए चारों दोस्त उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले थे। सभी दोस्त घूमने गए थे। गाजीपुर के क्षेत्र चकजैनब निवासी सोनू जायसवाल पुत्र राजेंद्र जायसवाल, अनिल राजभर पुत्र रामदरस राजभर, अलावलपुर निवासी विशाल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा व धरवां निवासी अभिषेक कुशवाहा 10 जनवरी को वाराणसी से नेपाल घूमने गए थे। यह चारों शुक्रवार को ही भारत से काठमांडू पहुंचे थे।


दक्षिणी नेपाल के सरलाही जिला निवासी अजय कुमार शाह ने बताया, विमान में सवार चार भारतीय झीलों के शहर पोखरा में पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने की योजना बना रहे थे। गाजीपुर के यह चारों दोस्त रविवार को काठमांडू से यति एयरलाइन विमान से पोखरा आ रहे थे। पोखरा एयरपोर्ट से कुछ दूर ही यह प्लेन फ्रेश हो गया। आपको बता दें कि पोखरा आने से पहले हादसे से कुछ मिनट पहले ही सोनू जायसवाल जो कि सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहता था। विमान में ही “फेसबुक लाइव” पर अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को अपना हवाई सफर और नेपाल की खूबसूरत वादियां दिखा रहा था। लेकिन उसी दौरान प्लेन में आग लग गई और एक पहाड़ी पर टकराकर नीचे खाई में गिर गया और आग का गोला बन गया। इस हादसे में चारों दोस्तों की दुखद मृत्यु हो गई है। जैसे ही इनकी मृत्यु का समाचार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिला शोक की लहर दौड़ गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चारों युवकों के शव लाने के लिए नेपाल सरकार से पहल की है।काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास पोखरा विमान हादसे में मारे गए भारतीय नागरिकों के परिजनों के साथ संपर्क में है। फिलहाल दुर्घटनास्थल से निकाले गए शवों के पहचान की कवायद चल रही है। इसके बाद ही पार्थिव शरीर भेजने के संबंध में आगे की कोई प्रक्रिया तय होगी।

नेपाल विमान में हुए दुखद हादसे के बाद पीएम मोदी सीएम योगी ने जताया गहरा शोक–
नेपाल में विमान दुखद हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत हूं। इस हादसे में भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नेपाल में हुई विमान दुर्घटना में गहरा शोक प्रकट किया है। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल में विमान हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और इसे ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना बताया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल विमान हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा नेपाल में हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं नेपाल में इस प्लेन हादसे के एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।