पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सलाहकार होंगे। मंगलवार 22 मार्च को सीएम धामी की संस्तुति के बाद शासन की ओर से शासनादेश भी जारी कर दिए गए हैं। बुधवार को पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह कार्यभार ग्रहण करेंगे। सचिव हरीश चंद्र सेमवाल की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार पूर्व आईएफएस बीडी सिंह को बदरी केदार मंदिर समिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। बता दें कि पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह लंबे समय से बदरी केदार मंदिर समिति में सीईओ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।