कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को पुलिस के साथ गाली-गलौज करना भारी पड़ गया। पिछले दिनों आसिफ मोहम्मद खान दिल्ली में जबरदस्ती एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उनसे आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए मना किया था। इससे नाराज आसिफ मोहम्मद ने पुलिसकर्मी को अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। शनिवार को
कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को पुलिस के साथ बदसलूकी और धमकाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि बिना राज्य चुनाव आयोग की इजाजत के सभा करने पर पूछताछ की जा रही थी, उस वक्त पूर्व कांग्रेस विधायक ने शाहीन बाग इलाके में एक पुलिस अधिकारी को गाली दी। आसिम मोहम्मद खान उस वक्त तैय्यब मस्जिद के सामने करीब 20-30 की संख्या में वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
previous post