द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 20, 2026
Daily Lok Manch
मनोरंजन राष्ट्रीय

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान

कश्मीर घाटी से पंडितों के पलायन और अत्याचार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। तभी से यह देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में चर्चा में बनी हुई है। फिल्म पर राजनीति भी खूब हो रही है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता फिल्म को देखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं वहीं विपक्षी पार्टी के नेता द कश्मीर फाइल्स को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिल्म को लेकर सवाल उठाए। ऐसे ही आज जम्मू कश्मीर के नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर फाइल्स को लेकर चुप्पी तोड़ी। ‌ उमर ने कहा कि फिल्म सच से बहुत दूर है क्योंकि फिल्म निर्माताओं ने आतंकवाद से पीड़ित मुसलमानों और सिखों के संघर्ष को नजरअंदाज किया है। पार्टी के उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर द कश्मीर फाइल्स एक व्यावसायिक फिल्म होती, तो किसी को कोई समस्या नहीं थी लेकिन अगर फिल्म निर्माता दावा करते हैं कि यह वास्तविकता पर आधारित है, तो सच्चाई इससे अलग है। अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के दमाल में कहा कि उस वक्त राज्यपाल का राज चल रहा था। जगमोहन गवर्नर थे। वीपी सिंह की सरकार थी और उस सरकार के पीछे बीजेपी थी। यह सब आप क्यों नहीं दिखाए फिल्म में? सच्चाई के साथ खिलवाड़ करना अच्छी बात नहीं है। अगर कश्मीर पंडित मरे हैं तो अफसोस है लेकिन क्या कश्मीरी मुस्लिम और सरदार नहीं मरे है। सभी को दुख पहुंचा है। बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाती है। इसमें अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ छाई हुई है। फिल्म ने 6 दिनों में लगभग 80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। भाजपा शासित 9 राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। पिछले दिनों बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी। यह मोदी ने कहा था ऐसी फिल्म बनती रहनी चाहिए सच्चाई सामने आती है। आज केंद्र सरकार ने द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान करती है। वाई कैटेगरी  सुरक्षा में आठ गार्ड तैनात रहते हैं। 

The Kashmir files

Related posts

(WhatsApp server down 12:29) पूरे भारत में व्हाट्सएप का सर्वर डाउन, कई राज्यों में यूजर मैसेज नहीं भेज पाए न रिसीव कर सके

admin

कांग्रेस हाईकमान ने नवजोत सिद्धू के बाद अब इस नेता को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष की सौंपी कमान

admin

भाजपा ने यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, जानिए किसको कहां से मिला टिकट

admin

Leave a Comment