VIDEO भूले शिष्टाचार : यूपी विधानसभा में "फ्रंट में फोटो खिंचवाने के लिए मंत्रियों को धक्का देते हुए आगे पहुंचे नेताजी", सीएम योगी समेत कई मंत्री भी हुए असहज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव गिरते-गिरते बचे, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 10, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

VIDEO भूले शिष्टाचार : यूपी विधानसभा में “फ्रंट में फोटो खिंचवाने के लिए मंत्रियों को धक्का देते हुए आगे पहुंचे नेताजी”, सीएम योगी समेत कई मंत्री भी हुए असहज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव गिरते-गिरते बचे, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇


फोटो खिंचवाना और सुर्खियों में बने रहना लोगों की आदत होती है। यह ऐसा शौक है जिसमें क्या आम और क्या खास सभी “फ्रंट” में आने के लिए व्याकुल रहते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो फोटो खिंचवाने के लिए शिष्टाचार भी भूल जाते हैं। ऐसे ही एक “नेताजी” हैं योगी सरकार के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा। बुधवार, 22 फरवरी यानी आज लखनऊ विधानसभा सदन में एक बार फिर पूर्व अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा फोटो खिंचवाने के लिए शिष्टाचार भूल गए।

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजधानी लखनऊ में एक समारोह में मोहसिन रजा मौजूदा अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी को हटाकर कुर्सी पर बैठ गए थे । (फाइल फोटो)

इस घटना का उल्लेख हम थोड़ी देर बाद करेंगे पहले जान लेते हैं पिछले महीने गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी को भी मोहसिन रजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बगल में बैठने के लिए दौड़ते हुए आए और वर्तमान में यूपी में राज्य मंत्री दानिश अंसारी को धक्का दे दिया था। ‌ बता दें कि राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक समारोह आयोजित किया गया था। ‌सीएम योगी मंच पर बैठने पहुंचे ही थे। इस बीच दानिश अंसारी भी बगल के सोफे पर बैठने लगे तभी दूसरी तरफ से पूर्व मंत्री मोहसिन रजा भी दौड़ते हुए ठीक उसी जगह आ गए, जहां दानिश अंसारी लगभग बैठ गए थे। मोहसिन रजा ने उन्‍हें रोकते हुए खुद बैठने लगे, इतना ही नहीं मोहसिन रजा ने दानिश अंसारी को धकेलते हुए दूसरे सोफे पर बैठने का इशारा किया। ये घटना मंच पर उस दौरान हुई जब यहां योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे। बता दें मोहसिन रजा पिछली सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री थे। इस बार इस विभाग की कमान दानिश आजाद अंसारी को सौंपी गई है। दानिश आजाद अंसारी पसमांदा समाज से आते हैं। पसमांदा समाज को बीजेपी इन दिनों साधने में लगी हई है। यही कारण है कि सरकार में दानिश आजाद अंसारी का कद बढ़ गया है।

भूले शिष्टाचार : यूपी विधानसभा में “फ्रंट में फोटो खिंचवाने के लिए मंत्रियों को धक्का देते हुए आगे पहुंचे नेताजी”, सीएम योगी समेत कई मंत्री भी हुए असहज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव गिरते-गिरते बचे, देखें वीडियो

अब बात करेंगे आज योगी सरकार के बजट पेश होने से पहले लखनऊ विधानसभा सदन के बाहर फ्रंट में आने के लिए मोहसिन रजा ने धक्का-मुक्की की। बता दें कि लखनऊ विधानसभा सदन के गेट पर जब सीएम योगी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री संदीप सिंह, बलदेव सिंह औलख समेत कई मंत्री और सूचना डायरेक्टर, (गृह सचिव) संजय प्रसाद भी मौजूद थे। उसी दौरान मीडिया कर्मियों को सीएम योगी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट का बक्सा हाथ में ऊपर उठा कर अभिवादन कर रहे थे उसी दौरान पीछे से पूर्व राज्य मंत्री मोहसिन रजा फ्रंट में आने और फोटो खिंचवाने के लिए धक्का मारते हुए तेजी से दौड़ते हुए आए। मोहसिन रजा ने योगी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख को लगाया धक्का। सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मोहसिन रजा ने की मंत्रियों से बदसलूकी। मोहसिन खान के धक्के से आगे खड़े सीएम योगी के प्रधान सचिव, प्रमुख सचिव गृह और सूचना सचिव संजय प्रसाद गिरते-गिरते बचे। इसके साथ सीएम योगी भी इस धक्का-मुक्की से असहज नजर आए। बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। तमाम यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि बुधवार को योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश क‍िया। विधानसभा सत्र में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया। सरकार ने इस बजट के जरिए युवाओं, महिलाओं, किसानों और कामगारों को साधने की कोश‍िश की है। चुनावी राह आसान करने के लिए सड़क-सेतुओं के निर्माण समेत बुनियादी ढांचे के विकास पर भी जोर द‍िया है। योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट कुल 690242.43 करोड़ का बजट पेश किया। बजट पेश करने से पहले सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि, ‘आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा।

Related posts

19 नवंबर, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Tesla electric track launch VIDEO : सड़क का नया साथी : अब “इलेक्ट्रिक ट्रक” भी हुआ लॉन्च, सड़कों पर भरने लगा फर्राटा, हाईटेक कार की तरह बनाई गई डिजाइन, देखें वीडियो

admin

VIDEO : विधानसभा के ऊपर सेना के हेलीकॉप्टर देखकर सड़क पर गुजर रहे सैकड़ों लोग अचानक ठहर गए, वाहनों की रफ्तार भी थम गई

admin

Leave a Comment