श्रीलंका में तूफान दितवाह की वजह से हुई तबाही से भारत ऑपरेशन बंधु के तहत मदद में जुटा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 25, 2026
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

श्रीलंका में तूफान दितवाह की वजह से हुई तबाही से भारत ऑपरेशन बंधु के तहत मदद में जुटा

श्रीलंका में तूफान दितवाह की वजह से हुई तबाही के बाद से भारत ऑपरेशन बंधु (Operation Sagar Bandhu) के तहत लगातार मदद में जुटा है। भारतीय सेना खराब हुए पुलों को ठीक करने, संपर्क बहाल करने और जमीनी मेडिकल मदद को मजबूत करने का काम तेजी से कर रही है। इसी क्रम में श्रीलंका में संचार सुविधा बहाल हो गई है।

ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भारतीय सेना, श्रीलंकाई सेना और स्थानीय सिविल अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मदद और राहत पहुंचाने का काम कर रही है।

श्रीलंका में स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ऑपरेशन सागरबंधु ने जरूरी कनेक्टिविटी बहाल की। श्रीलंका में तूफान दित्वाह के भयानक असर के बाद, एडजीपीआई शत्रुजीत ब्रिगेड इंटीग्रेटेड टास्क फोर्स ने कैंडी के पास महियांगनया में तूफान से खराब हुए ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) को तेजी से ठीक किया, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर कम्युनिकेशन ब्लैकआउट हुआ था। इस तेजी से किए गए काम से प्रभावित इलाकों में जरूरी कनेक्टिविटी सफलतापूर्वक बहाल हो गई।”

उन्होंने आगे लिखा कि यह भारत के पहले जवाब देने वाले के तौर पर कमिटमेंट को दिखाता है, जो सबसे ज्यादा जरूरत पड़ने पर मजबूत और भरोसेमंद कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को बहाल करता है।

वहीं इस पोस्ट को रिशेयर करते हुए विदेश मंत्रालय ने लिखा, “जरूरी कनेक्टिविटी बहाल करना, उम्मीद जगाना।” बुधवार को भारतीय सेना ने कैंडी के पास महियांगनया में एक जरूरी ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) नेटवर्क को ठीक किया। तूफान के बाद से पूरे इलाके में कम्युनिकेशन में बड़ी रुकावट आ गई थी। शत्रुजीत ब्रिगेड इंटीग्रेटेड टास्क फोर्स ने मरम्मत का काम किया, जिससे प्रभावित समुदायों के लिए जरूरी कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो गई।

कोलंबो में भारतीय हाई कमीशन ने एक बयान में कहा, “यह सबसे पहले मदद करने वाले के तौर पर भारत के कमिटमेंट को दिखाता है; जब सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वह मजबूत और भरोसेमंद कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को बहाल करता है।”

इससे पहले भारतीय सेना की इंजीनियर टास्क फोर्स (ईटीएफ) ने जाफना में खराब पुलिया को ठीक करना और उसे हटाना शुरू कर दिया है। पहिए वाले एक्सकेवेटर का इस्तेमाल कर टीम श्रीलंका की रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरडीए) को फिर से सुचारू करने के काम में तेजी लाने में मदद कर रही है।

वहीं, भारतीय नौसेना ने भी इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी मदद बढ़ाई। इससे पहले 8 दिसंबर को चार और जहाज, आईएनएस घड़ियाल, एलसीयू 54, एलसीयू 51 और एलसीयू 57 को तूफान से प्रभावित इलाकों में मानवीय मदद और आपदा राहत (एचएडीआर) सप्लाई पहुंचाने के लिए तैनात किया गया।

Related posts

अब बजट में होगा सफर : देश में आज सबसे “सस्ती इलेक्ट्रिक कार” हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक भरेगी फर्राटा

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तबीयत बिगड़ी, गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

admin

एक्टर रसिक दवे का 65 साल की आयु में मुंबई में देर रात निधन

admin

Leave a Comment