रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद फंसे भारतीय नागरिकों को छात्रों को लाने के लिए केंद्र सरकार ने कई फ्लाइट भेजी हुई है। यूक्रेन पर रूस के हमले के तीसरे दिन वहां फंसे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एअर इंडिया का विमान आज रात 8 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर गया। एयरपोर्ट पर पहले से ही मौजूद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सभी छात्रों का स्वागत किया। बता दें कि केंद्र सरकार ने अभी तीनों विमान भारतीय छात्रों को यूक्रेन से सकुशल वापसी लाने के लिए भेजे हैं। यह विमान रोमानिया बुखारेस्ट के रास्ते से भारत आ रहे हैं। जब यह सभी भारतीय छात्र मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो इनके चेहरों पर खुशी थी। मुंबई एयरपोर्ट पर ही सभी छात्रों ने अपने अपने परिजनों से फोन कर जानकारी दी।
next post