America California firing : अमेरिका के कैलिफर्निया में गोलीबारी, 10 लोगों की मौत,16 घायल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय अपराध

America California firing : अमेरिका के कैलिफर्निया में गोलीबारी, 10 लोगों की मौत,
16 घायल

अमेरिका में आज को एक बार फिर से गोलीबारी हुई है। रविवार (22 जनवरी) को कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में लूनर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान कम से कम 16 लोगों को गोली मार दी गई. खबरों के मुताबिक कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में सामूहिक गोलीबारी की घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी मीडिया में आ रही खबरों में बताया गया है कि लॉस एंजिल्स के पास मोंटेरी पार्क में एक बड़ी भारी गोलीबारी हुई है। वहां पर लूनर न्यू ईयर के मौके पर हजारों लोग जमा हुए थे। तभी ये भयंकर फायरिंग की घटना शुरू हो गई। खबरों मे कहा गया है कि इस भयंकर फायरिंग की वारदात में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक स्रोत ने मीडिया को बताया कि पुलिस स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार की रात मोंटेरे पार्क में हुई फायरिंग की घटना के समय पर ही मौके पर पहुंच गई और जवाबी कार्रवाई की। बहरहाल अभी इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है कि कितने लोगों को गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि ये फायरिंग रात 10 बजे के बाद हुई। उस समय चीनी लूनर न्यू ईयर समारोह के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुटे हुए थे।

Related posts

PM modi Kuwait visit : पीएम मोदी दो दिवसीय कुवैत दोरे पर रहेंगे

admin

‘आशिक मिजाज’ के लिए मशहूर हैं शहबाज शरीफ, शादियां करने के लिए हद से गुजर गए पाक के नए पीएम

admin

India world cup Pakistan : 2 महीने बाद होने वाले वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आएगी, पाक सरकार ने दी मंजूरी

admin

Leave a Comment