यूपी चुनाव में भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है।शुक्रवार की रात को अयोध्या में बीजेपी और सपा उम्मीदवारों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई और कई राउंड गोलियां चली। घटना थाना महराजगंज के ने कबीरपुर चौराहे पर हुई जब सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी के पति खब्बू तिवारी के समर्थक आमने-सामने आ गए।
अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों में पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद भाजपा और सपा के बीच एक बार फिर से सियासत गर्म हो गई है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगा रहीं हैं।
