कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डिपार्चर सेक्शन में बुधवार रात को भीषण आग लग गई. इस दौरान आग की तेज लपटें उठती दिखीं. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी के मुताबिक आग डिपार्चर सेक्शन में चेक-इन काउंटर के पास लगी. इसके बाद सेक्शन 3 डिपार्चर के लिए बंद कर दिया गया. आग शार्ट सर्किट के कारण लगने की संभावना है, लेकिन सही कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा. इसके लिए टीम जांच कर रही है. इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.