Film Aadipurush Dipika Padukone Reaction : फिल्म आदिपुरुष को लेकर रामायण की सीता बनी दीपिका चिखलिया ने कहा- रामायण मनोरंजन का जरिया नहीं, अरुण गोविल ने भी किया था विरोध - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Film Aadipurush Dipika Padukone Reaction : फिल्म आदिपुरुष को लेकर रामायण की सीता बनी दीपिका चिखलिया ने कहा- रामायण मनोरंजन का जरिया नहीं, अरुण गोविल ने भी किया था विरोध

Ramayan Maa Sita Reaction

पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में हिंदू संगठन बैन करने की मांग कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भी इस फिल्म के डायलॉग को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी। इस बीच रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वो आदिपुरुष के बारे में बात नहीं करना चाहती हैं, लेकिन आने वाले समय में वो नहीं चाहती हैं कि रामायण को दोबारा बनाया जाए। दीपिका ने कहा कि रामायण एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं है, बल्कि यह हमारी आस्था से जुड़ा विषय है। ऐसे में फिल्म मेकर्स को हर साल के बाद इसका नया वर्जन नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा- ‘मुझे यह लगता है कि अब रामायण को दोबारा नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि हर बार जब रामायण बनती है, तब कोई न कोई विवाद खड़ा हो जाता है। रामायण एक ऐसा सब्जेक्ट है, जो पूजनीय है। चाहे वो राम जी हों, सीता जी हों या फिर हनुमान जी। फिल्म बनाने की जगह रामायण को स्कूल, कॉलेज और इंस्टीट्यूशन्स में दिखाना और पढ़ाना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी अच्छी शिक्षा मिले। मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं। मैं किसी को प्वाइंट आउट नहीं करना चाहती।

Related posts

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर की विवादित टिप्पणी

admin

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने देश के इस शहर को स्विट्जरलैंड से भी खूबसूरत कहा, ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की

admin

कांग्रेस ने साधा निशाना : भाजपा विधायक के बेटे ने पार्टी की कराई किरकिरी, 40 लाख घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पूछताछ के बाद आरोपी के ऑफिस और आवास पर 8 करोड़ कैश भी बरामद, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment