पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में हिंदू संगठन बैन करने की मांग कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भी इस फिल्म के डायलॉग को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी। इस बीच रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वो आदिपुरुष के बारे में बात नहीं करना चाहती हैं, लेकिन आने वाले समय में वो नहीं चाहती हैं कि रामायण को दोबारा बनाया जाए। दीपिका ने कहा कि रामायण एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं है, बल्कि यह हमारी आस्था से जुड़ा विषय है। ऐसे में फिल्म मेकर्स को हर साल के बाद इसका नया वर्जन नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा- ‘मुझे यह लगता है कि अब रामायण को दोबारा नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि हर बार जब रामायण बनती है, तब कोई न कोई विवाद खड़ा हो जाता है। रामायण एक ऐसा सब्जेक्ट है, जो पूजनीय है। चाहे वो राम जी हों, सीता जी हों या फिर हनुमान जी। फिल्म बनाने की जगह रामायण को स्कूल, कॉलेज और इंस्टीट्यूशन्स में दिखाना और पढ़ाना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी अच्छी शिक्षा मिले। मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं। मैं किसी को प्वाइंट आउट नहीं करना चाहती।