पिछले करीब 10 दिनों से जीतू शर्मा, अभिलिप्सा पांडा और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली सिंगर फरमानी नाज के बीच “हर हर शंभू” गाने को लेकर विवाद चल रहा था। बता दें कि हर हर शंभू गाने को ओडिशा के रहने वाले जीतू शर्मा ने लिखा है। इस गाने को पहली बार
ओडिशा की रहने वाली 18 साल की अभिलिप्सा पांडा ने गाया था। उसके बाद इसी गाने को यूपी के मुजफ्फरनगर की मुस्लिम सिंगर फरमानी नाज ने अपनी आवाज दी। हर हर शंभू से फरमानी नाज रातों-रात देशभर में छा गईं। इस गाने से फरमानी नाज ने इतनी सुर्खियां बटोरी कि उनके खिलाफ ही मुस्लिम समाज में विरोध भी विरोध आ गया। फरमानी नाज पर जीतू शर्मा और अभिलिप्सा पांडा ने एतराज जताया। अब फरमानी नाज का गाया हर हर शंभू यूट्यूब पर नजर नहीं आएगा। बता दें, फरमानी नाज के इस गाने का कॉपीराइट उनके पास नहीं है। हर-हर शंभू गाना असल में जीतू शर्मा ने लिखा है जबकि इसको अभिलिप्सा पांडे ने गाया था। लेकिन फरमानी नाज ने गाने का क्रेडिट जीतू शर्मा को नहीं दिया है। जीतू शर्मा के मुताबिक उनको गाना डालने से कोई परेशानी नहीं है लेकिन उनको इसका क्रेडिट दिया जाना चाहिए क्योंकि इसको लिखने में उन्होंने काफी मेहनत की है। वहीं अब विरोध करने के बाद फरमानी नाज का गाना यूट्यूब से हटा लिया गया है।
previous post