महंगाई का बोझ : अमूल और मदर डेयरी ने दूसरी बार दूध के दामों में की बढ़ोतरी, नए रेट बुधवार से होंगे लागू - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

महंगाई का बोझ : अमूल और मदर डेयरी ने दूसरी बार दूध के दामों में की बढ़ोतरी, नए रेट बुधवार से होंगे लागू

(Amul mother dairy milk price hike) : अमूल और मदर डेयरी का दूध पीने वाले ग्राहकों के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। ‌ कल से ग्राहकों पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। अमूल और मदर डेयरी ने 5 महीने पहले ही अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी। अब एक बार फिर 17 अगस्त से अमूल और मदर डेयरी के दूध बढ़ी हुई कीमतों के साथ ग्राहकों को मिलने जा रहे हैं। इसका असर सीधे आम नागरिकों को उठाना होगा। जो लोग रोज मेहनत से पैसे कमाते हैं उनके लिए अमूल और मदर डेयरी के दूध खरीदना अब थोड़ा मुश्किल जरूर होगा। लेकिन दूध की आवश्यकता प्रत्येक देशवासियों को होती है। बता दें कि अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई दरें 17 अगस्त से लागू होंगी। 500 मिली अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपए और अमूल शक्ति की कीमत 28 रुपए होगी। मदर डेयरी के भी फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार से 59 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। 5 महीने पहले भी अमूल मदर डेयरी कंपनियों ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी।

Related posts

Delhi Acid Attack : दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

admin

JEE Advanced Result 2025 Declared जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी

admin

10 Seats Rajyasabha By Election : अगले महीने इन राज्यों में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होगा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने जारी किया एलान

admin

Leave a Comment