(Amul mother dairy milk price hike) : अमूल और मदर डेयरी का दूध पीने वाले ग्राहकों के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। कल से ग्राहकों पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। अमूल और मदर डेयरी ने 5 महीने पहले ही अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी। अब एक बार फिर 17 अगस्त से अमूल और मदर डेयरी के दूध बढ़ी हुई कीमतों के साथ ग्राहकों को मिलने जा रहे हैं। इसका असर सीधे आम नागरिकों को उठाना होगा। जो लोग रोज मेहनत से पैसे कमाते हैं उनके लिए अमूल और मदर डेयरी के दूध खरीदना अब थोड़ा मुश्किल जरूर होगा। लेकिन दूध की आवश्यकता प्रत्येक देशवासियों को होती है। बता दें कि अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई दरें 17 अगस्त से लागू होंगी। 500 मिली अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपए और अमूल शक्ति की कीमत 28 रुपए होगी। मदर डेयरी के भी फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार से 59 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। 5 महीने पहले भी अमूल मदर डेयरी कंपनियों ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी।