VIDEO West Bengal Duttapukur Crackers factory Blast : पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, मची चीख-पुकार, 8 लोगों की मौत, कई घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या - Daily Lok Manch West Bengal Duttapukur Crackers factory Blast
March 12, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO West Bengal Duttapukur Crackers factory Blast : पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, मची चीख-पुकार, 8 लोगों की मौत, कई घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

West Bengal Duttapukur Crackers factory Blast : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना इलाके में आने वाले दत्तपुकुर की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया जिसमें, 8 लोगों की मौत हो गई है। विस्फोट में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। राज्य में एगरा, बजबज के बाद अब दत्तपुकुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना हुई है। घटना में 8 शव बरामद कर लिए गए हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है। घायलों को इलाज के लिए बारासात अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन अवैध पटाखा फैक्ट्रियों को टीएमसी नेताओं की मदद से चलाया जा रहा है और इसके लिए पुलिस को पैसे भी दिए जाते हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक अन्य पटाखा फैक्ट्री में तोड़फोड़ कर दी।

मेदिनीपुर में हुए धमाके में 9 की मौत

अपको बता दें कि इससे पहले पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में मई में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई घायल हुए थे। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Related posts

RRR movie: भारतीय सिनेमा के लिए एक और गर्व का दिन, “नाटू नाटू” गाने को मिला बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, देखें वीडियो

admin

8 दिसंबर , शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Himachal By Election हिमाचल में भाजपा ने कांग्रेस के 6 बागियों को दिया टिकट, प्रदेश की इन सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

admin

Leave a Comment