डीजीपी एक्शन के बाद भी "यूट्यूबर" बॉबी कटारिया नहीं सुधरा, सोशल मीडिया पर दो और पोस्ट कर "रौब" झाड़ता नजर आया, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
अपराध राष्ट्रीय

डीजीपी एक्शन के बाद भी “यूट्यूबर” बॉबी कटारिया नहीं सुधरा, सोशल मीडिया पर दो और पोस्ट कर “रौब” झाड़ता नजर आया, देखें वीडियो

देश और दुनिया में दो प्रकार के लोग होते हैं, एक वो जो गलती के बाद सुधर जाते हैं दूसरे वो हैं जो गलती के बाद भी नहीं सुधरते हैं। आज हम बात कर रहे हैं हरियाणा गुरुग्राम निवासी और बॉडी बिल्डर के साथ यूट्यूबर चलाने वाला बॉबी कटारिया की। यह एक यह ऐसा शख्स है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने के लिए नियम और कानून को भी ताक पर रखकर हरकतें करता है। 2 दिन पहले गुरुवार को इसके दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, एक वीडियो में वह बीच सड़क पर कुर्सी डालकर शराब पीते नजर आ रहा है, तो दूसरे में प्लेन में सीट पर लेटकर स्मोकिंग करते हुए। प्लेन में स्मोंकिंग की हरकत पर एक्शन लेते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं देहरादून में बीच सड़क पर बैठकर बॉबी कटारिया के शराब पीने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। उत्तराखंड के डीजीपी आशोक कुमार ने देहरादून एसएसपी को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। दोषी पाए जाने वाले को किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा दी जाएगी, जिसे एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। या उस पर एक हजार रुपये तक का जुर्माना किया जाएगा। या फिर उसे दोनों तरह से दंडित किया जाएगा‌।  बता दें कि बॉबी कटारिया 5 साल पहले 2017 में उस वक्त अचानक सुर्खियों में आए जब गुरुग्राम और फरीदाबाद में बॉबी ने पुलिस के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया। वे विवादित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने लगे। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सीधे पुलिस को धमकी और गाली देते थे। काफी समय तक यह कैंपेन चला। उसके बाद बॉबी कटारिया के खिलाफ गुरुग्राम और फरीदाबाद में केस भी दर्ज हुए और उसे जेल भी जाना पड़ा था। फिर भी बॉबी कटारिया ने अपनी गलत आदतों में सुधार नहीं किया। इन दोनों वीडियो वायरल होने के बाद बॉबी कटारिया ने अपनी गलती नहीं मानी। इसमें वह दुबई में।

वहां से उसने दो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। अब उसने अपने दो और वीडियो इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किए हैं। जिसमें वह कह रहा है कि उसके नाम का ट्रेंड चल रहा है। जो चाहें उसके नाम से पब्लिसिटी ले सकता है। वह वीडियो में यह भी कह रहा है, अब वह पूरी दुनिया में फेमस हो गया है। उत्‍तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया उर्फ बलवंत कटारिया के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पहले वीडियो में वह कह रहा है, ‘आज कल तो बॉबी कटारिया के नाम का ट्रेंड चल रहा है, बड़े-बडे़ लोग भी हमारे नाम का फायदा उठाकर के पब्लिसिटी ले रहे हैं। मैं कहता हूं न, चाहें अच्‍छाई बोलकर, चाहें बुराई बोलकर के, मेरे नाम से बिल्‍कुल आसानी से पब्‍लिसटी ले सकते हैं, समझ रहे होंगे, किसकी बात कर रहे हैं’। वहीं बॉबी कटारिया ने एक और वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में वह कह रहा है ‘अरे बाबा रे बाबा, ये क्‍या-क्‍या न्‍यूज चल रही है? मैंने तो सपना देखा था छोटा सा कि एंबिएंस मॉल के बाहर मेरी एक फोटो लगी है। यहां तो आप लोगों ने वर्ल्‍ड वाइड फेमस कर दिया। बॉबी कटारिया के इन दोनों वीडियो देख यूजर्स भी गुस्से में है ।‌‌ 

Related posts

Again COVID-19 : केंद्र सरकार ने राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा रोकने की अपील की, कांग्रेस ने पलट कर जवाब देते हुए कहा- “डिस्टर्ब” मत करो

admin

Fifth “vande Bharat train” PM Modi flagged off : देश को मिली एक और “वंदे भारत ट्रेन” की सौगात, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, यह रहेगा इसका रूट और किराया

admin

लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट, दो की मौत, पंजाब से लेकर दिल्ली तक मचा हड़कंप

admin

Leave a Comment