निष्कासित किए गए पूर्व मंत्री के लिए पांच दिन बाद भी कांग्रेस ने नहीं खोले द्वार, अब भाजपा में ही वापसी की लगाए हुए हैं आस - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राजनीतिक

निष्कासित किए गए पूर्व मंत्री के लिए पांच दिन बाद भी कांग्रेस ने नहीं खोले द्वार, अब भाजपा में ही वापसी की लगाए हुए हैं आस

पिछले दिनों उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा से निष्कासित किए जाने के बाद अभी तक कांग्रेस में वापसी नहीं हो पाई है। हरक सिंह रावत 5 दिनों से दिल्ली में ही डेरा जमाए हुए हैं। अब हरक सिंह रावत एक बार फिर भाजपा की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली में हरक और भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की मुलाकात सवाल खड़ा कर रही है कि क्या हरक रावत की भाजपा में घर वापसी होगी? हरक की वापसी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने 59 अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। पार्टी हाईकमान बाकी 11 और उम्मीदवारों का आज या कल नामों का एलान कर देगी। ऐसे ही कांग्रेसी भी आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने की तैयारी कर रही है। इन सबके बीच हरक अलग-थलग पड़ गए हैं । उत्तराखंड की जनता आखिरकार हरक को लेकर बेचैन है कि वह आखिर इस विधानसभा चुनाव में क्या करेंगे? वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी पूर्व मंत्री हरक सिंह को लेकर तमाम प्रकार की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। हरक सिंह रावत इस समय सियासत के दोराहे पर खड़े हैं। एक ओर कांग्रेस में भी उनकी वापसी की आस अभी खत्म नहीं हुई है वहीं दूसरी ओर भाजपा भी उन्हें दोबारा लेने के लिए अपना नफा नुकसान का आकलन कर रही है।



Related posts

Assembly Elections Modi Magic मोदी का चला जादू : तीनों राज्यों में कमल ने किया कमाल, मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में भी लहराया भगवा, पीएम मोदी ने कहा-इन तीनों राज्यों में बंपर जीत ने साल 2024 की भी हैट्रिक की गारंटी दे दी, देखें वीडियो

admin

प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी, उत्तराखंड के 7 लाख 60 हजार किसान होंगे लाभान्वित

admin

यूपी में बसपा ने भी अपने 53 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, देखिए किसको कहां से मिला टिकट

admin

Leave a Comment