निष्कासित किए गए पूर्व मंत्री के लिए पांच दिन बाद भी कांग्रेस ने नहीं खोले द्वार, अब भाजपा में ही वापसी की लगाए हुए हैं आस - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राजनीतिक

निष्कासित किए गए पूर्व मंत्री के लिए पांच दिन बाद भी कांग्रेस ने नहीं खोले द्वार, अब भाजपा में ही वापसी की लगाए हुए हैं आस

पिछले दिनों उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा से निष्कासित किए जाने के बाद अभी तक कांग्रेस में वापसी नहीं हो पाई है। हरक सिंह रावत 5 दिनों से दिल्ली में ही डेरा जमाए हुए हैं। अब हरक सिंह रावत एक बार फिर भाजपा की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली में हरक और भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की मुलाकात सवाल खड़ा कर रही है कि क्या हरक रावत की भाजपा में घर वापसी होगी? हरक की वापसी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने 59 अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। पार्टी हाईकमान बाकी 11 और उम्मीदवारों का आज या कल नामों का एलान कर देगी। ऐसे ही कांग्रेसी भी आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने की तैयारी कर रही है। इन सबके बीच हरक अलग-थलग पड़ गए हैं । उत्तराखंड की जनता आखिरकार हरक को लेकर बेचैन है कि वह आखिर इस विधानसभा चुनाव में क्या करेंगे? वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी पूर्व मंत्री हरक सिंह को लेकर तमाम प्रकार की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। हरक सिंह रावत इस समय सियासत के दोराहे पर खड़े हैं। एक ओर कांग्रेस में भी उनकी वापसी की आस अभी खत्म नहीं हुई है वहीं दूसरी ओर भाजपा भी उन्हें दोबारा लेने के लिए अपना नफा नुकसान का आकलन कर रही है।



Related posts

यूपी में दूसरे चरण चुनाव के लिए पांच मंत्रियों की किस्मत लगी दांव पर, उत्तराखंड और गोवा में भी शुरू हुआ मतदान

admin

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, आज से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाया प्रतिबंध, 19 आइटमों की परमिशन नहीं

admin

जयपुर में कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने कहा ‘मैं भी हिंदू हूं’ लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं’

admin

Leave a Comment