आज हम आपको योगी सरकार के तीन मंत्रियों बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दो दिन में इस्तीफा दिया है। यह तीनों मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी हैं। यह तीनों नेता 5 साल तक उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे और खूब सत्ता का सुख भोगा। अब विधानसभा चुनाव से पहले इन तीनों नेता भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाने लगे। इसमें गलती इन तीनों की नहीं है बल्कि भाजपा हाईकमान की है समय रहते इन तीनों को पहले ही निकाल देना चाहिए था। अब यह भाजपा के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। पहले बताते हैं स्वामी प्रसाद मौर्या ने आज क्या बयान दिया है। पूर्व मंत्री मौर्य ने कहा कि नाग रूपी आरएसएस और सांप रूपी भाजपा को स्वामी रूपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा। वहीं पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कहा कि 20 जनवरी तक हर दिन भाजपा के एक मंत्री और एक विधायक इस्तीफा देंगे। ऐसे ही दारा सिंह चौहान ने कहा कि 5 साल से मैं भाजपा के साथ बहुत आहत हूं।