उत्तराखंड में चारधाम तीर्थ यात्रा अब अंतिम चरणों में आ गई है। अगले महीने नवंबर में चारों धामों के कपाट बंद करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसीलिए श्रद्धालुओं कि इन दिनों भीड़ काफी बढ़ गई है। कुछ दिनों में मौसम भी भक्तों को लुभा रहा है। देश भर से आए भक्त दर्शन के साथ हरी-भरी वादियों का भी आनंद ले रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। बुधवार को बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। वहीं, केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की वादियां भी बर्फ से सराबोर हो गई हैं। उधर, कुमाऊं में दारमा घाटी भी बर्फ की सफेद चादर में लिपटी है। बुधवार शाम बदरीनाथ में अचानक हुई बर्फबारी के बाद धाम में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सुबह तक बदरीनाथ धाम में मौसम साफ था। लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और बर्फ पड़ने लगी। बर्फबारी के कारण यात्रियों को ठंड जरूर लग रही थी लेकिन आनंद भी आ रहा था। धाम की चोटियां पहले ही बर्फ से ढंक चुकी हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसकी तैयारियों में धामी सरकार जुटी हुई है।