रोजगार मेले की होगी लॉन्चिंग, पीएम मोदी धनतेरस पर 75000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 24, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

रोजगार मेले की होगी लॉन्चिंग, पीएम मोदी धनतेरस पर 75000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनतेरस 22 अक्टूबर को इस बार 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले को लॉन्च करने जा रहे हैं। रोजगार मेले में 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। बिजनेस टुडे के मुताबिक, पीएम मोदी एक ऑनलाइन कार्यक्रम में 75 हजार युवाओं से बातचीत कर उन्हें नियुक्ति पत्र देंगे।‌ज्ञये नियुक्तियां अलग-अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों में होंगी। बता दें जिन 75,000 लोगों की नियुत्ति हुई है, वे सरकार के 38 मंत्रालयों और डिपार्टमेंट में ज्वाइन करेंगे. ये नियुक्त किए गए लोग ग्रुप ए, ग्रुप बी ( गजेटेड), ग्रुप बी ( नान – गजेटेड) और ग्रुप सी के लेवल पर शामिल होंगे। इन युवाओं की नियुक्ति सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेसज पर्सनल, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो पीए, इनक टैक्स इंस्पेक्टर, एमटीएस जैसे पदों पर की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से कहा गया है कि युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह एक बड़ा कदम होगा। प्रधानमंत्री के निर्देश पर सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में अपने खाली पदों को भरने का काम करेंगे. PMO की ओर से कहा गया है कि इस रोजगार मेले के तहत भर्तियां मिशन मोड में की जाएंगी।‌ इसके साथ ही इन लोगों की जल्दी नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस को टेकनोलॉजी के साथ जोड़कर सरल बनाया गया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बीते दिनों जानकारी साझा करते हुए कहा था कि 2023 के आखिर तक 10 लाख भर्तियां किए जाने का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया था कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सरकार आने वाले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्तियां करे।

Related posts

Elon Musk Tesla : एलन मस्क की टेस्ला को भारत में मिला पहला बैंकिंग फाइनेंसर, पिछले दिनों मुंबई में खुला था कार का पहला शोरूम

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Amarnath Yatra 2025 : बम-बम भोले के जयकारों के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था रवाना

admin

Leave a Comment