West Bengal Manipur Violence : मणिपुर में शर्मसार घटना :  पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सरकार कार्रवाई करें नहीं तो हम करेंगे, पीएम मोदी बोले- किसी भी गुनाहगारों को बख्शा नहीं जाएगा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
अपराध राष्ट्रीय

West Bengal Manipur Violence : मणिपुर में शर्मसार घटना :  पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सरकार कार्रवाई करें नहीं तो हम करेंगे, पीएम मोदी बोले- किसी भी गुनाहगारों को बख्शा नहीं जाएगा

 मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर भीड़ द्वारा सड़क पर घुमाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों को दोनों महिलाओं के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद से देशभर में इस पर हंगामा मचा हुआ है। महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। महिलाओं को नग्न घुमाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वीडियो देखकर हम बहुत परेशान हुए हैं। हम सरकार को वक्त देते हैं कि वो कदम उठाए। अगर वहां कुछ नहीं हुआ तो हम कदम उठाएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस घटना ने 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार किया है। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों के लिए मौत की सजा पर विचार कर रही है। इस बीच घटना के विरोध में मणिपुर के चुराचांदपुर की सड़कों पर एक विशाल प्रोटेस्ट रैली निकाली गयी। दो महीने पुरानी इस घटना के खिलाफ देशभर में आक्रोश है और पीड़ित महिलाओं के लिए न्याय की मांग की जा रही है। वहीं, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि संदिग्ध इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है, साथ ही साइबर क्राइम को वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना की गहन जांच जारी है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मौत की सजा की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है।

Related posts

आज होने वाली प्रमुख घटनाएं जो रहेंगी सुर्खियों में

admin

सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा और लोकसभा सदस्यता रद होने के बाद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर गरजे, कहा- “पीएम मोदी मेरी स्पीच से डर गए हैं, मेरा नाम सावरकर नहीं गांधी है, मैं माफी नहीं मांगूंगा”, देखें वीडियो

admin

हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड रवाना

admin

Leave a Comment