ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी पर लगाए गए आरोपों को एलन मस्क किया खारिज - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी पर लगाए गए आरोपों को एलन मस्क किया खारिज

अमेरिका के न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे रईस शख्स और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। पीएम के साथ उनकी मुलाकात के बाद ट्विटर और फ्री स्पीच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं। 

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया के साथ बातचीत में एलन मस्क ने कहा कि उनकी सोशल मीडिया कंपनी (Twitter) के पास स्थानीय सरकार की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। यह बात उन्होने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कही, दरअसल एलन मस्क जब पीएम मोदी से मुलाकात कर लौट रहे थे तो उनसे एक भारतीय पत्रकार ने Twitter और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के दावों को लेकर सवाल किया था। 

ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के भारत सरकार के खिलाफ हालिया आरोप के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा, “ट्विटर के पास स्थानीय सरकारों की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अगर हम स्थानीय सरकार के कानूनों का पालन नहीं करते हैं तो हमें बैन कर दिया जाएगा”।

Related posts

NIA RAID : देश के 7 राज्यों में एनआईए ने 50 ठिकानों पर भी छापेमारी

admin

दिल्ली की जामा मस्जिद में अकेली लड़कियों के प्रवेश पर लगाई गई रोक वापस लिया, उपराज्यपाल ने शाही इमाम बुखारी से की बात

admin

25 नवंबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment