अगले महीने जुलाई में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव होना है। 24 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल से 6, गुजरात की तीन और गोवा की एक सीट शामिल है। इन सीटों पर चुने गए सदस्यों का कार्यकाल जुलाई-अगस्त में खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल में डेरेक ओब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है। गोवा से विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को समाप्त हो रहा है। एस जयशंकर का दोबारा राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है जबकि बीजेपी दो नए चेहरों को मौका दे सकती है। इन तीनों सीटों पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है। बता दें कि इन तीनों राज्यों की सभी सीटों पर 24 जुलाई को चुनाव होगा। चुनाव के लिए नामांकन की तारीख 13 जुलाई होगी।
next post