10 Seats Rajyasabha By Election : अगले महीने इन राज्यों में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होगा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने जारी किया एलान - Daily Lok Manch Rajyasabha by Election July
July 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

10 Seats Rajyasabha By Election : अगले महीने इन राज्यों में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होगा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने जारी किया एलान

अगले महीने जुलाई में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव होना है। ‌ 24 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल से 6, गुजरात की तीन और गोवा की एक सीट शामिल है। इन सीटों पर चुने गए सदस्यों का कार्यकाल जुलाई-अगस्त में खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल में डेरेक ओब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है। गोवा से विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को समाप्त हो रहा है। एस जयशंकर का दोबारा राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है जबकि बीजेपी दो नए चेहरों को मौका दे सकती है। इन तीनों सीटों पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है। बता दें कि इन तीनों राज्यों की सभी सीटों पर 24 जुलाई को चुनाव होगा। चुनाव के लिए नामांकन की तारीख 13 जुलाई होगी।

Related posts

UP Fire यूपी में हृदय विदारक हादसा : आग लगने से छह घर जलकर खाक, एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, आग को बुझाने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भागते रहे लेकिन मासूमों की जिंदगी नहीं बचा सके, देखें वीडियो

admin

Sachin Pilot hunger strike Protest Congress गुलाबी नगरी में गरमाया सियासी माहौल : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले मुख्यमंत्री गहलोत के लिए सचिन पायलट ने बढ़ाई मुश्किलें, अपनी ही सरकार के खिलाफ आज “अनशन” पर पूर्व डिप्टी सीएम

admin

VIDEO Budapest World Athletics Championships Neeraj Chopra Gold Medal आसमान पर लहरा दिया भाला : जब देशवासी सो रहे थे तब भारत केस्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 5 हजार तीन सौ किलोमीटर दूर इतिहास रच रहे थे, नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा

admin

Leave a Comment